January 23, 2025

LoC पर पाक की BAT का हमला नाकाम, 2 पाक सैनिक किए ढेर

terrorist

नई दिल्ली,31 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। साल 2018 खत्म होने को है लेकिन पाकिस्तान है कि अपनी कायराना हरकतें बंद नहीं कर रहा। रविवार को भी एक बार फिर सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की है। सेना ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के नापाक मंसूबों को नस्तेनाबूद किया और दो पाक सैनिकों को मार गिराया है।

बताया जा रहा है कि नए साल के मौके पर पाकिस्तान भारतीय सेना पर बड़े हमले की फिराक में था। बताया जा रहा है कि 30 दिसंबर को बैट की टुकड़ी घने जंगलों का फायदा उठाकर भारतीय सीमा में घुसने की फिराक में थी।

निशाने पर थी भारतीय सेना
जानकारी के मुताबिक, BAT की एक टुकड़ी ने एलओसी से सटे नौगाम सेक्टर की ओर बढ़ने का प्रयास किया, उनके निशाने पर भारतीय सेना की अग्रिम चौकी थी। उन्हें भारतीय सीमा में प्रवेश कराने के लिए पाकिस्तान पोस्ट की ओर से लगातार कवर फायरिंग की जा रही थी। हालांकि सेना उनके नापाक मंसूबों को भाप गई और उनको मुंह की खानी पड़ी।

पाक रेंजर्स दे रहे थे कवर फायरिंग
बताया जा रहा है कि 30 दिसंबर को रात को BAT कमांडो ने एलओसी के पास घने जंगल के रास्ते से भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया। उधर, उनकी मदद के लिए उच्च क्षमता वाले हथियारों से पाकिस्तान रेंजर्स लगातार कवर फायरिंग कर रहे थे।

पाकिस्तान के चिह्नों वाला सामान बरामद
सेना से मिली जानकारी में बताया गया कि घुसपैठियों ने जिस तरह की पोशाक पहन रखी थी, वो पाकिस्तान की सेना की नियमित वर्दी जैसी थी। उनके पास से पाकिस्तान के चिह्नों वाला सामान बरामद हुआ था। कुछ घुसपैठियों को बीएसएफ और पुराने पैटर्न वाली आइए ड्रेस में भी देखा गया। बरामद की गई चीजों से यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि उनका इरादा भारतीय सेना पर भीषण हमला करने का था। इस बीच सेना ने पाकिस्तान से अपने मारे गए सैनिकों के शवों को लेकर जाने के लिए कहा है।

You may have missed