December 24, 2024

अभद्रता करने के कारण लाइन अटैच हुए एएसआई का बिगडा मानसिक सन्तुलन,सड़क पर मचाया हंगामा (देखिए लाइव विडीयो)

asi jaydev

रतलाम,09 नवंबर (इ खबरटुडे)। वेदव्यास कालोनी निवासी एक परिवार के साथ बेवजह अभद्रता करने की शिकायत पर लाइन अटैच किए गए ट्रैफिक पुलिस के एएसआई का मानसिक सन्तुलन बिगड गया। एएसआई ने स्टेशनरोड पर जमकर हंगामा मचाया और कई लोगों को परेशान किया। आखिरकार पुलिसकर्मियों ने मौके पर पंहुच कर बडी मुश्किल से उसे वहां से हटाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ एएसआई जयदेव आर्य ने मंगलवार को वेदव्यास कालोनी निवासी सुहेल कुरैशी और उनके पिता तनवीर कुरैशी के साथ बेवजह अभद्रता की थी। सुहैल कुरैशी की लिखित शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों ने एएसआई आर्य को लाइन अटैच कर दिया था। लाइन अटैच होने के बाद एएसआई जयदेव का मानसिक सन्तुलन बिगड गया।

एएसआई जयदेव गुरुवार सुबह से स्टेशन रोड पर उटपटांग हरकतें कर रहा था और आने जाने वाले महिला पुरुषों को परेशान कर रहा था। दोपहर करीब एक बजे उसने स्टेशन रोड पर बजरंग टी स्टाल के सामने अपनी मोटर साइकिल सड़क के बीच में खडी कर दी,जिससे यातायात बाधित होने लगा। मोटर साइकिल पर बैठ कर जयदेव असामान्य हरकतें करने लगा। जब लोगों ने उसे समझाने की कोशिश की,तो वह लोगों से ही लडने को तैयार हो गया। मामले की सूचना पुलिस को मिलने पर कुछ पुलिसकर्मी मौके पर पंहुचे। जब उन्होने एएसआई को वहां से हटाने की कोशिश की,तो वह उनसे भी उलझने को तैयार हो गया। जब उसे जबर्दस्ती वाहन में बैठाने की कोशिश की गई तो वह हिलने तक को तैयार नहीं हुआ।

पुलिसकर्मियों ने वहां मौजूद कुछ लोगों की मदद से एएसआई जयदेव को गाडी में चढाने की कोशिश की,तो जयदेव ने एक व्यक्ति के हाथ पर बुरी तरह से काट खाया। बडी मशक्कत के बाद उसे गाडी में चढाया गया और बाद में पुलिसकर्मी उसे सीएसपी आफिस ले गए,जहां उसे सीएसपी अभिनव वारंगे के समक्ष पेश किया गया।

सीएसपी अभिनव वारंगे ने इ खबरटुडे से चर्चा करते हुए बताया कि एएसआई जयदेव नीमच का रहने वाला है और रतलाम ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ था। वह मानसिक रुप से अस्वस्थ है और उसका इलाज भी चल रहा था। दो दिन पूर्व नागरिकों से अभद्रता करने के मामले में लाइन अटैच किए जाने के बाद उसका मानसिक सन्तुलन और गडबडा गया और वह उटपटांग हरकतें करने लगा। उसकी मानसिक अस्वस्थता के चलते उसे लम्बी छुïट्टी पर भेजकर उसका इलाज कराए जाने पर विचार किया जा रहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds