December 24, 2024

Sanitary napkin repackaging/स्वयं सहायता समूह द्वारा सेनेटरी नैपकिन रीपैकेजिंग इकाई का शुभारंभ किया गया

sanitary napkin

रतलाम,24 जनवरी ( इ खबरटुडे)।आत्मनिर्भर भारत एवं आत्मनिर्भर म.प्र. अन्तर्गत रतलाम जिले में म.प्र. डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वसहायता समूहों ने स्वास्थ्य से समृद्धि की ओर कदम बढाते हुए ग्राम अमलेटा में सेनेटरी नेपनि री पैकेजिंग इकाई का शुभारम्भ किया।

ग्राम अमलेटा के अम्बेडकर आजीविका स्वसहायता समूह द्वारा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में महिला स्वास्थ्य को देखते हुए उक्त इकाई प्रारम्भ की गई।

ग्राम स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे द्वारा ग्रामीणों को संबोधित कर इकाई का शुभारम्भ किया गया तथा महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने एवं गांव व आसपास के क्षेत्र में जागरुकता फैलाने का संदेश दिया।

अम्बेडकर आजीविका स्वसहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती मुन्नीबाई कटारा द्वारा बताया गया कि इकाई में पांच समूह सदस्य काम करेंगे एवं प्रतिदिन 500 पैकेट तैयार करेगी। स्थानीय एवं शहरी व्यापारियों, समूहों के परिसंघ, ग्राम संगठन, संकुल संगठनों के माध्यम से विपणन कार्य करेंगी जिससे प्रतिमाह 25 से 30 हजार रुपए की आय संभावित है। श्रीमती कटारा ने बताया कि इकाई के सुचारु संचालन उपरांत निर्माण इकाई भी प्रारम्भ करने की योजना है।

उक्त कार्यक्रम में जिला परियोजना प्रबंधक हिमांशु शुक्ला, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी श्री जैन, ग्राम पंचायत उपसरपंच दिनेश ने समूह सदस्यों को मार्गदर्शन प्रदान किया। उपस्थित अतिथियों द्वारा परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds