January 23, 2025

सरवन थाने में बीती रात हुए हंगामे के बाद पुलिस हुई सख्त ,12 दर्जन से अधिक लोगो पर प्रकरण दर्ज

police verification

रतलाम,02 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिले के सरवन में बीती रात हुए हंगामे और पथराव के बाद आज पुलिस ने सख्त कार्यवाही शुरू की। पुलिस द्वारा उपद्रव करने वाले करीब 12 दर्जन से अधिक लोगो के खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। रात में हुई पत्थरबाजी के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए थे।

जानकारी के अनुसार सरवन थाना क्षेत्र एक नाबालिग लड़की की मौत को लेकर थाना परिसर में रात को हंगामे की स्थिति पैदा हो गई थी। इस मामले में नाराज लोग हत्या और दुष्कर्म का अपराध दर्ज करने की मांग करने लगे। पुलिस का कहना था की पीएम रिर्पोट आने के बाद उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी । इस दौरान कुछ लोग नाराज होकर थाने पर पत्थर फेंकने लगे। और देखते ही देखते सभी लोग उपद्रव करने लगे। हालात को देखते हुए भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने हरकत में आकर लाठियां फटकारकर भीड़ को तितर-बितर किया।

जिसके बाद आज शनिवार को पुलिस ने सवा सौ से ज्यादा लोगों ने उपद्रवकर शासकीय काम में बाधा पैदा कर पुलिस पर पत्थरबाजी कर पुलिस को चोट पहुंचाने के मामले में प्रकरण दर्ज किया । इन लोगों ने शासकीय संपत्ति में तोडफ़ोड़ कर नुकसान किया। सैलाना थाने के निरीक्षक शिवा निनामा की रिपोर्ट पर सरवन थाने में कमलेश्वर, विक्रम, भरत, प्रेम, सुरेश, गोविन्द, जय, राजू, विस्राम, बापूलाल, विजय, कालू, प्रकाश, सहित 125-130 अन्य लोगों के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम सहित 147, 148, 353, 332, 336, 188 भादवि में अपराध दर्ज किया।

You may have missed