December 26, 2024

सांसद श्री डामोर ने सैलाना में एक करोड़ रुपए से ज्यादा लागत के ऑडिटोरियम निर्माण का किया भूमि पूजन

selana mp

रतलाम,14 मार्च (इ खबरटुडे)। जिले के भ्रमण पर आए क्षेत्रीय सांसद गुमान सिंह डामोर रविवार को जिले के सैलाना में विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए। सांसद श्री डामोर ने सैलाना के शासकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय परिसर में 1 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत से निर्मित किए जाने वाले ऑडिटोरियम का भूमि पूजन किया। इसके अलावा अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन किया।

इस दौरान पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, डॉ. विजय चारेल, एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर, एसडीओपी बीआर सोलंकी, संतोष धबाई, भूपेन्द्र जायसवाल, श्याम धाकड़, पार्षद रजनी पाटीदार, सपना खराड़ी, मनीषा कुमावत, विद्यालय प्राचार्य लखनलाल शास्त्री आदि उपस्थित थे।

इस अवसर पर एकलव्य आवासीय परिसर विद्यालय के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सांसद श्री डामोर ने करियर निर्माण के लिए टिप्स दिए। अच्छे ढंग से पढ़ाई के लिए उचित योजना और मैनेजमेंट के बारे में बताया।

सांसद ने कहा कि विद्यार्थी जीवन सबसे महत्वपूर्ण होता है अपनी दिशा तय करें, अपना लक्ष्य निर्धारित करें, अपनी क्षमता को पहचाने और लक्ष्य को पाने के लिए पूरे मेहनत के साथ जुट जाएं। इसके साथ ही खेलकूद में अवश्य भाग ले, योग करें। सांसद ने कहा कि स्कूल भवन से मुख्य सड़क तक पहुंच मार्ग निर्माण शीघ्र करवा दिया जाएगा।

करोड़ों रुपयों की लागत से पूर्ण निर्माण कार्यों का अवलोकन किया
सांसद श्री डामोर ने सैलाना में करोड़ों रुपयों की लागत से पूर्ण किए गए निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। जिनकी पूर्णता हो जाने से सैलाना में चहुंमुखी विकास नजर आ रहा है। सांसद श्री डामोर ने सैलाना के हनुमान सागर तालाब के झील संरक्षण योजना के तहत 1 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से किए गए सौंदर्यीकरण कार्य का अवलोकन किया। इसके अलावा कालिका माता मंदिर मार्ग पर 63 लाख 74 हजार रुपए की लागत से निर्मित किए गए सीसी रोड, भरत चंदेल के मकान से राकेश कसेरा के मकान तक 1 करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से निर्मित की गई सीमेंट कंक्रीट सड़क, वार्ड क्रमांक 6 में बाईपास से पुलिया तक 38 लाख रूपए की लागत से निर्मित किया गया सीमेंट कांक्रीट रोड तथा वार्ड क्रमांक 6 में पुलिया से रंगवाड़ी तक 8 लाख रूपए की लागत से निर्मित की गई सड़क का अवलोकन किया और नागरिकों को बधाई दी।

इस दौरान नागरिकों को संबोधित करते हुए सांसद श्री डामोर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में राज्य शासन सर्वांगीण विकास कर रहा है विकास से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है। सैलाना नगर में किए गए विकास एवं निर्माण कार्यों से शहर की सुंदरता में अभिवृद्धि परिलक्षित हो रही है। नगर में चारों और सड़कों का जाल फैल जाने से नागरिकों की परेशानियां, दिक्कतें दूर हो गई है, आवागमन आसान हुआ है, जीवन में खुशियां आई है। यदि नागरिकों की और भी कोई समस्या है तो शीघ्र उनका भी निदान कर दिया जाएगा।

गौशाला में गो पूजन किया
सांसद गुमान सिंह डामोर ने सैलाना आगमन पर सर्वप्रथम मुख्य मार्ग पर स्थित गौशाला पहुंचकर गो पूजन किया। इस दौरान पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, डॉ. विजय चारेल, एसडीएम श्रीमती कामिनी ठाकुर, संतोष धबाई आदि उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds