December 25, 2024

LAC पर तनाव के बीच भारत-चीन के विदेश मंत्रियों की अहम बैठक

india vs china

मॉस्को,11 सितम्बर (इ खबरटुडे)। LAC पर जारी तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन के बीच पांच बिंदुओं पर सहमति बन गई है. भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके चीनी समकक्ष वांग यी के बीच गुरुवार को मॉस्को में हुई बैठक में इस पर सहमति बनी.

एक शीर्ष सरकारी सूत्र ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच 2 घंटे तक चली बातचीत में पांच सूत्रीय एजेंडे पर सहमति बनी है, ताकि सीमा पर जारी तनाव को कम किया जा सके.

इस संबंध में एक संयुक्त बयान भी जारी किया गया है. जिसके मुताबिक, दोनों पक्षों की सेनाएं अपनी बातचीत जारी रखेंगी और अपने स्तर पर तनाव कम करने के प्रयास करेंगी.

इन 5 बातों पर बनी सहमति

  1. दोनों पक्षों की सेनाएं अपनी बातचीत जारी रखेंगी और अपने स्तर पर तनाव कम करने के प्रयास करेंगी
  2. सीमा से जुड़े मामलों पर विशेष प्रतिनिधि तंत्र (SR) के माध्यम से संवाद जारी रखा जाएगा
  3. पूर्व के सभी समझौतों को ध्यान में रखा जाएगा
  4. मजबूत द्विपक्षीय संबंधों के लिए सीमा पर शांति जरूरी
  5. सीमा क्षेत्रों में शांति के लिए विश्वास कायम करने के प्रयासों में तेजी लाई जाएगी

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds