January 12, 2025

ujjain/ किन्नर ने परिचित विवाहित महिला का दोस्त से दुष्कर्म कराया, वीडियो बनाकर धमका कर दस्तावेजी शादी कराई

repe video

उज्जैन,25मार्च (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार )।नीलगंगा थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर निवासी किन्नर ने सीहोर की 22 वर्षीय परिचित महिला को घर बुलाकर दोस्त से दुष्कर्म को अंजाम दिलवाया है। दुष्कर्म का वीडियो बनाया और धमकाकर दस्तावेजी शादी करा दी। जैसे-तैसे छुटी महिला ने पति को घटनाक्रम बताया और दोनों ने नीलगंगा थाने पहुंचकर किन्नर व उसके दोस्त के खिलाफ 376 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया।

नीलगंगा थाना प्रभारी रविन्द्र यादव ने बताया कि ग्राम ढाबलाराय तहसील इछावर जिला सीहोर थाना पार्वती अंतर्गत रहने वाली 22 वर्षीय महिला 3 वर्षीय बेटी के साथ बस से 27 फरवरी को अपनी मौसी के यहां उज्जैन आई थी। तभी परिचित किन्नर उमा उर्फ ओम निवासी संजय नगर ने महिला से बातचीत कर उसे नानाखेड़ा बस स्टैंड पर बच्ची सहित उतार लिया। यहां से पास ही स्थित अपने घर ले गया।

किन्नर उमा महिला के गांव में नाचने गाने एवं अन्य काम से आए दिन आता जाता था इसके चलते महिला एवं उसके पति से भी किन्नर का अच्छा परिचय हो गया था। घर पर किन्नर के साथ उसका दोस्त अखिलेश सोलंकी निवासी गोयला बुजुर्ग उन्हेल मौजूद था। घर पर सभी ने खाना खाया। खाने के बाद महिला पर बेहोशी छा गई। महिला के बेहोश हो जाने पर अखिलेश सोलंकी ने उसके साथ दुष्कर्म किया, जिसका वीडियो किन्नर ने बनाया।

दुसरे दिन महिला के होंश में आने और पूछने पर किन्नर उमा ने मोबाइल में महिला को वीडियो दिखाया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के साथ बच्ची को मारने की धमकी दी। यही नहीं महिला को कोर्ट लेजाकर किन्नर उमा ने अखिलेश से जबरन दस्तावेजी शादी करवा दी। इसके बाद अखिलेश महिला को अपने गांव ले गया वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया।

महिला के पति ने उसकी गुमशुदगी पार्वती थाने में दर्ज करवा रखी थी और उसे बराबर ढुंढ रहा था । बाद में जैसे तैसे महिला छुटकर 7 मार्च को महिला अपने पति के पास पहुंची। पार्वती थाने में गुमशुदगी के बयान के बाद महिला ने पति को पूरे घटनाक्रम से अवगत करवाया इसके बाद दोनों नीलगंगा थाने पहुंचे।महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने किन्नर उमा एवं उसके दोस्त अखिलेश के विरूद्ध भादवि की धारा 376 में प्रकरण दर्ज कर महिला का मेडिकल करवाया है। फ़िलहाल दोनों आरोपी फरार हैं।

You may have missed