Bloody Revenge : कल हुई थी मामूली मारपीट,आज हमलावर को चाकू मार कर लिया खूनी बदला
रतलाम,22 अगस्त (इ खबरटुडे)। मामूली विवाद के चलते आज चार युवकों ने स्थानीय काटजू नगर में एक युवक पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। बताया जाता है कि हमला करने वालों का कल शनिवार को भी इसी युवक से विवाद और मारपीट हुई थी,जिसके बदले आज युवक को चाकू मारा गया।
घटना दोपहर की है,जब वेदव्यास कालोनी निवासी आकाश पिता गोपाल राव 25 काटजू नगर स्थित मेहरा नर्सिंग होम के पास से जा रहा था,कि तभी उस पर संदीप वर्मा और उसके तीन साथियों अंकित धीरज और काशी ने हमला किया। हमलावरों ने आकाश के कूल्हे पर चाकू से वार किए जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल युवक ने अपनी मदद के लिए एक दोस्त को बुलाया और फिर अस्पताल पंहुचा। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक चाकूबाजी की यह घटना कल शनिवार को हुए एक विवाद की परिणिति है। शनिवार को संदीप पिता नन्दकिशोर वर्मा 29 नि.वेदव्यास कालोनी काटजू नगर में किसी काम से गया था। तीन अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट की थी। संदीप के कुछ दोस्तों ने इस मामले में बीचबचाव किया था। इस मामले में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध मारपीट का आपाराधिक प्रकरण दर्ज किया था। कल तक संदीप को अपने उपर हमला करने वालों के नाम मालूम नहीं थे,इसलिए प्रकरण अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध दर्ज किया गया था। अपने साथ हुई मारपीट का बदला लेने के लिए आज संदीप ने आकाशपर चाकू से हमला कर दिया।