January 10, 2025

Kidnapping : जिले में दो अलग अलग स्थानों से दो नाबालिग बालिकाओं का अपहरण

rape

रतलाम,26 फरवरी (इ खबरटुडे)। जिले में दो अलग अलग स्थानों से दो नाबालिग बालिकाओं के अपहरण की खबर है। पुलिस दोनो मामलों में अपहरणकर्ताओं की खोज में जुटी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,अपहरण की पहली घटना समीपस्थ ग्राम बिलपांक में हुई जहां,शनिवार शाम को करीब पांच बजे कोई अज्ञात आरोपी एक नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया। बालिका के परिजन काफी समय तक उसकी खोजबीन करते रहे और आखिरकार उन्होने रविवार को घटना की रिपोर्ट बिलपांक पुलिस थाने पर दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपहरण का प्रकरण दर्ज कर बालिका की खोजबीन प्रारंभ कर दी है।

अपहरण का दूसरा वाकया आलोट में सामने आया,जहां अज्ञात आरोपी रविवार को दिन में करीब ग्यारह बजे नाबालिग बालिका का अपहरण करके ले गए। बालिका के परिजनों ने दिन भर उसे तलाश किया और जब बालिका नहीं मिली तो रात को पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई। आलोट पुलिस मामले की जांच कर रही है।

You may have missed