mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

खुशियों की दास्तां – स्ट्रीट वेंडर योजना ने दुर्गा बाई के चेहरे की खुशी लौटाई

रतलाम 28 मार्च(इ खबर टुडे)।मुख्यमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना से रतलाम जिले में बहुत से लोगों के चेहरे की खुशी को लौटा दिया है। वे आर्थिक विपन्नता से निकलकर सुकून से अपना व्यापार-व्यवसाय करने लगे हैं। सैलाना विकासखण्ड के ग्राम धामनोद की रहने वाली दुर्गा बाई भी ऐसी ही एक महिला हैं जिन्हें स्ट्रीट वेंडर योजना ने अपने पैरों पर खडा करने में मदद की है।

दुर्गा बाई बताती हैं कि उनके परिवार में 2 सदस्य हैं जिनका भरण पोषण उन्हीं के द्वारा किया जाता है। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण वे और उनका परिवारजन काफी संकट की स्थिति में था। आर्थिक मंदी के कारण घर से बाहर निकलना भी बंद हो गया था। ऐसी स्थिति में पता चला कि पथ विक्रेताओं का पंजीयन हो रहा है। दुर्गा बाई ने भी अपना पंजीयन करवाकर ऋण हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। बैंक द्वारा मुझे 10 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत किया गया जिससे मैंने हार फूल बेचने का कार्य आरम्भ किया। काम अच्छा चलने पर मैंने ऋण की राशि जल्दी ही चुकता करने से नगर परिषद् द्वारा मुझे पुनः 20 हजार रुपए का ऋण दिया गया जिससे मैंने अपने व्यवसाय को आगे बढाया।

दुर्गा बाई बताती हैं कि उन्हें मासिक 8 हजार से 10 हजार रूपए की आमदनी हो जाती है। परिवार का खर्च आसानी से निकल जाता है जीवन यापन आसान हो गया है। परिवार का भरण पोषण अच्छे से हो रहा है। उनका पूरा परिवार मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान का आभारी है जिनकी योजना से उनके परिवार के जीवन में खुशहाली और चेहरे की खुशी लौट आई है। दुर्गा बाई का मोबाइल नम्बर 7898711012 है।

Back to top button