January 23, 2025

रतलाम / भीड़ को ध्‍यान में रखते 32 स्पेशल ट्रेनों के फेरे पुन: विस्तारित, सभी ट्रेनें रतलाम होकर गुजरेगी

train2

रतलाम,22 जून (इ खबर टुडे)। ट्रेनों में यात्रियों की अ‍ितिरिक्‍त भीड़ को ध्‍यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर परिचालित की जा रही 32 स्‍पेशल ट्रेनों के फेरे पुन: विस्‍तारित करने का निर्णय रेल प्रशासन द्वारा लिया गया। फेरे विस्‍तारित ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है।

गाड़ी संख्‍या 09007 वलसाड भिवानी स्‍पेशल 25 जुलाई, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09008 भिवानी वलसाड स्‍पेशल 26 जुलाई, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09493 अहमदाबाद पटना स्‍पेशल 28 जुलाई, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09494 पटना अहमदबाद स्‍पेशल 30 जुलाई, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09111 वडोदरा गोरखपुर स्‍पेशल 30 सितम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09112 गोरखपुर वडोदरा स्‍पेशल 02 अक्‍टूबर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09195 वडोदरा मऊ स्‍पेशल 28 सितम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09196 मऊ वडोदरा स्‍पेशल 29 सितम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09417 अहमदबाद दानापुर स्‍पेशल 30 सितम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09418 दानापुर अहमदबाद स्‍पेशल 01 अक्‍टूबर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09343 डॉ. अम्‍बेडकर नगर पटना स्‍पेशल 26 सितम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09344 डॉ पटना. अम्‍बेडकर नगर स्‍पेशल 27 सितम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09569 राजकोट बरौनी स्‍पेशल 27 सितम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09570 बरौनी राजकोट स्‍पेशल 29 सितम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09117 सूरत सुबेदारगंज स्‍पेशल 27 सितम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09118 सुबेदारगंज सूरत स्‍पेशल 28 सितम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09324 इंदौर पूणे स्‍पेशल 25 दिसम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09323 पूणे इंदौर स्‍पेशल 26 दिसम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09097 बान्‍द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा स्‍पेशल 29 दिसम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09098 श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा बान्‍द्रा टर्मिनस स्‍पेशल 31 दिसम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09525 हापा नाहरलगुन स्‍पेशल 25 दिसम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09526 नाहरलगुन हापा स्‍पेशल 28 दिसम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09183 मुम्‍बई सेंट्रल बनारस स्‍पेशल 25 दिसम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09184 बनारस मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल 27 दिसम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09309 इंदौर निजामुद्दीन स्‍पेशल 29 दिसम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09310 निजामुद्दीन इंदौर स्‍पेशल 30 दिसम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09075 मुम्‍बई सेंट्रल काठगोदाम स्‍पेशल 25 दिसम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09076 काठगोदाम मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल 26 दिसम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09185 मुम्‍बई सेंट्रल कानपुर अनवरगंज स्‍पेशल 29 दिसम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09186 कानपुर अनवरगंज मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल 30 दिसम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09189 मुम्‍बई सेंट्रल कटिहार स्‍पेशल 28 दिसम्‍बर, 2024 तक

गाड़ी संख्‍या 09190 कटिहार मुम्‍बई सेंट्रल स्‍पेशल 31 दिसम्‍बर, 2024 तक

उपरोक्‍त ट्रेनों के मार्ग, आगमन/प्रस्‍थान समय, ठहराव, कोच कंपोजिशन इत्‍यादि में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के समय के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

You may have missed