Politics news: भाजपा में नहीं जा रहे कमल नाथ और नकुल नाथ, सज्जन सिंह वर्मा ने साफ की तस्वीर
भोपाल,19 फरवरी(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके बेटे सांसद नकुलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर सोमवार दोपहर में ब्रेक लग गया। सोमवार को कमलनाथ के साथ बैठक के बाद पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा- कमलनाथ जी कह रहे हैं कि कोई कहीं नहीं जाने वाला। जिन लोगों ने कांग्रेस को वट वृक्ष बनाया है, वो कैसे छोड़ सकते हैं।
वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा, मेरी कमलनाथ जी से बात हुई है। उन्होंने कहा कि मीडिया में जो बातें आ रही हैं, वे भ्रम हैं। मैं कांग्रेसी था, हूं और रहूंगा। हालांकि देर रात तक कमलनाथ की तरफ से कोई बयान नहीं आया कि वे कांग्रेस में रहेंगे या भाजपा में शामिल होंगे। उन्होंने सुबह दिल्ली में अपने आवास से निकलते वक्त मीडिया से सिर्फ इतना ही कहा था, ‘अभी तो मेरी कहीं बात नहीं हुई है। मैं तेरहवीं में जा रहा हूं।
कांग्रेस छोड़ने और बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कमलनाथ ने करीबी नेताओं के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद मनोज मालवे ने कहा कि कमलनाथ ने पूरा जीवन कांग्रेस को दिया है, पूरा जीवन बीजेपी के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ी है तो वो कांग्रेस कैसे त्याग सकते हैं। जब कमलनाथ नहीं जाएंगे तो नकुलनाथ कैसे जा सकते हैं?
ताउम्र कांग्रेस में रहेंगे कमलनाथ, समर्थकों का दावा
ताजा जानकारी के मुताबिक, कमलनाथ के आवास पर ही दो घंटे की बैठक हुई। कई लोग इस बैठक में शामिल होने और उनसे मिलने आए थे। बैठक के बाद तिरुपति कनकिया ने कहा कि कमलनाथ ने मीटिंग में साफ तौर पर कहा है कि वह कल भी कांग्रेसी थे, आज भी कांग्रेसी हैं और ताउम्र कांग्रेस में रहेंगे।
कमलनाथ के करीबियों ने बताया कि उन्होंने मीडिया से बात करने के लिए पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा को अधिकृत किया है। सज्जन वर्मा ने कहा कि कमलनाथ की राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से बात हुई है। छिंदवाड़ा से कांग्रेस के टिकट पर नकुलनाथ चुनाव लड़ेंगे।
इससे पहले उन्होंने अपने बंगले पर बैठक की, जिसमें मध्यप्रदेश के विधायक, पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेता शामिल हुए। दिल्ली में कमलनाथ के बंगले पर कल से लगा हुआ जय श्री राम का झंडा आज सुबह हटा दिया गया था, लेकिन दोपहर में फिर लगा दिया गया। कांग्रेस सांसद राजमणि पटेल ने कहा, कमलनाथ लंबे समय से देश में नफरत फैलाने वाली सोच के खिलाफ लड़ रहे हैं। यह उम्मीद करना कठिन है कि वह भाजपा में शामिल होंगे।