रतलाम / कलिका माता मेले की अवधि बढ़ाई, व्यापारियों का तीन दिन शुल्क माफ, महापौर ने की घोषणा
रतलाम,08अक्टूबर(इ खबर टुडे)। महापौर प्रहलाद पटेल बारिश के कारण नवरात्रि मेले में आए व्यापारियों और शहर के नागरिकों को हुई असुविधा के लिए क्षमा मांगते हुए मेले की अवधि बढ़ाने की घोषणा की है।
एक वीडियो जारी कर महापौर श्री पटेल ने कहा कि जोरदार बारिश के कारण बाहर से मेले में आए व्यापारियों को नुकसान के साथ काफी परेशानी भी हुई है। शहर के नागरिकों को भी परेशानी हुई है। इसलिए नवरात्रि मेले की अवधि 13 अक्टूबर तक बढ़ाई जा रही है।
10 से 13 अक्टूबर तक की अवधि में व्यापारियों से नगर निगम किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेगा। इस अवधि में नागरिकों को भी पार्किंग शुल्क नहीं देना होगा।