December 24, 2024

बेटे का राजनीतिक अहित न हो इसलिए चुनाव नहीं लड़ना चाहते थे कैलाश विजयवर्गीय,टिकट घोषित हुआ तो दमखम से लड़ेंगे चुनाव

Kailash-Vijayvargiya

इंदौर,26 सितम्बर (इ खबरटुडे)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से विधानसभा प्रत्याशी घोषित किया गया है। कैलाश विजयवर्गीय ने स्वयं को इंदौर -1 से उम्मीदवार बनाने पर हैरानगी जताई है। मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा, आकाश का राजनीतिक अहित हो, इसलिए चुनाव नहीं लड़ने का मूड बनाया था,लेकिन उम्मीदवारी घोषित होने के बाद अब वे पुरे दम ख़म से चुनाव में उतरेंगे। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब दूसरी लिस्ट जारी हुई तो वह मंदिर में थे, जैसे ही उन्हें इस बात की जानकारी लगी वे अपनी बड़ी बहन के घर गये और उनका आशीर्वाद लिया।

विधायक बेटे आकाश विजवर्गीय के राजनीतिक भविष्य को लेकर कैलाश विजवर्गीय ने कहा कि राजनीति में चलना सीख लिया तो ये ऐसी पार्टी है, जो आपको कभी भी दौड़ा सकती है। . इसलिए आपको सही दिशा में चलना है। फिर चाहे आकाश हों या कोई भी व्यक्ति हो। . उन्होंने टिकट मिलने को लेकर कहा कि कुछ दिनों पहले तक मैं बहुत असमंजस में था कि क्या मुझे चुनाव लड़ना चाहिए? कैलाश विजवर्गीय ने कहा कि मुझे लग रहा था कि पार्टी मुझे और आकाश को एक साथ टिकट नहीं देगी। .

‘नाम का एलान होने पर रह गया दंग’

कैलाश विजवर्गीय ने कहा कि मैं सोचता था कि मैं चुनाव क्यों लड़ू, क्योंकि आकाश ने इंदौर शहर में अपनी एक जगह बनाई ह। . मेरी वजह से उसका राजनीतिक अहित नहीं होना चाहिए। ऐसा मेरे मन में एक पिता होने की हैसियत से भाव चल रहा था। उन्होंने कहा कि हालांकि पार्टी का आदेश सर्वोपरि है। पार्टी ने मेरे नाम की घोषणा की तो मैं खुद आश्चर्यचकित रह गय। , मैं कोशिश करुंगा कि पार्टी की अपेक्षाओं को पूरा कर सकूं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं जहां भी जाता हूं, वहां मैं नहीं मेरे कार्यकर्ता चुनाव लड़ते हैं। . मैंने शालीनता, विनम्रता और विकास की राजनीति की है।

‘स्थानीय विधायक से हैं पारिवारिक रिश्ते’

इंदौर-1 विधानसभा सीट से मुख्य मुद्दों का जिक्र करते हुए कैलाश विजवर्गीय ने कहा कि यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं। यहां पर अवैध कॉलोनियों का अंबार है। इसके लिए एक मास्टर प्लान बनाकर पूरे विधानसभा का विकास करेंगे। . इंदौर-1 सीट से वर्तमान विधायक संजय शुक्ला को लेकर कैलाश विजवर्गीय ने कहा उनसे मेरा पारिवारिक और बेहद करीबी रिश्ते हैं। उनका मान और सम्मान जरुर रखूंगा। . प्रचार-प्रसार को लेकर उन्होंने कहा कि मालवा निमाड़ और नीमच से गुना और भोपाल तक मैं प्रचार करुंगा।

कांग्रेस का नरेटिव तोड़ने उतरे बड़े नेता-कैलाश

इस दौरान कैलाश विजवर्गीय ने बड़े और कद्दावर नामों को चुनाव लड़ने पर कहा, चुनाव तो चुनाव है। कांग्रेस ने नैरेटिव बना दिया है कि उनकी सरकार आ रही है, जो अब टूट चुका है। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी दो तिहाई बहुमत से चुनाव जीत रही है। अब ये कितने आगे जायेगा ये देखने वाली बात होगी। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ करते हुए कहा, चुनाव जीतने के लिए हमारे कुशल रणनीतिकार अमित शाह ने ये रणनीति तैयार की है। बीजेपी नेता ने कहा कि हमारे ये कलेक्टिव लीडरशिप है, कोई एक नेता नहीं है। . चार राज्यों में चुनाव हुए, लेकिन वहां कोई नेता नहीं था। ये हमारी रणनीति का हिस्सा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds