January 23, 2025

माधवी राजे को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दी मुखाग्नि, अंतिम दर्शन को बड़ी संख्या में उमड़े लोग

sindhiya

ग्वालियर,16 मई(इ खबर टुडे)। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार सुबह दिल्ली में निधन हो गया था। 75 वर्षीय माधवी राजे लंबे समय से बीमार थीं। बीते दो माह से वह दिल्ली के एम्स में ही भर्ती थीं। अंतिम संस्कार गुरुवार को ग्वालियर में हुआ।

उनकी पार्थिव देह गुरुवार दोपहर से अंतिम दर्शनों के लिए रानी महल में रखी गई थी। कटोराताल स्थित थीम रोड स्थित अम्मा महाराज की छतरी में राजमाता विजयाराजे सिंधिया व स्व. माधव राव सिंधिया की समाधि के पास ही शाम को ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें मुखाग्नि दी। अंतिम संस्कार में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव सहित कई बड़े नेता शामिल रहे।

विमानतल से विशेष वाहन से पार्थिव देह को रानी महल ले जाते समय केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया अपनी मां के साथ बैठे रहे और उन्‍हें ही देखते रहे। माधवीराजे सिंधिया की पार्थिव देह रानी महल पहुंचने के बाद लोग उनके अंतिम दर्शनलों के लिए उमड पड़े। सभी लोग लाइन से माधवी राजे के दर्शन कर उन्‍हें पुष्‍पांजलि अर्पित कर रहे थे।

You may have missed