January 23, 2025

पत्रकार तुषार कोठारी के पिता का निधन, सुबह 11 बजे निकलेगी अंतिम यात्रा

IMG-20240817-WA0069

रतलाम,17अगस्त(इ खबर टुडे)। रतलाम प्रेस क्लब के पूर्व सचिव वरिष्ठ व पत्रकार तुषार कोठारी तथा नारायण कोठारी के पिताजी श्री गोपाल राव कोठारी जी का शनिवार रात निधन हो गया। 88 वर्षीय गोपाल राव कोठारी पिछले कुछ समय से अस्वस्थ्य थे। उनकी अंतिम यात्रा 18 अगस्त रविवार को सुबह 11 बजे उनके 48, राजस्व कॉलोनी स्थित निवास से निकाली जाएगी। अंतिम संस्कार त्रिवेणी मुक्तिधाम पर किया जाएगा।

गोपाल राव कोठारी कृषि विभाग के सेवानिवृत अधिकारी होकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पहली पीढ़ी के स्वयंसेवक भी थे। उन्होंने राम जन्म भूमि कर सेवा में भी भाग लिया था।

You may have missed