December 25, 2024

MCD Election : स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव से पहले AAP को झटका, पार्षद पवन सहरावत भाजपा में शामिल, हंगामा करने का निर्देश से थे व्यथित

pawan

नई दिल्‍ली,24 फरवरी(इ खबर टुडे)। दिल्‍ली नगर निगम चुनाव में जीत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी को शुक्रवार को उस समय झटका लगा जब बवाना वार्ड से पाटी के पार्षद पवन सहरावत ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया। पवन सहरावत ने कहा कि उन्‍होंने नैतिकता के आधार पर AAP को छोड़ा है।

उन्‍होंने यह भी आरोप लगाया कि वह AAP पार्षदों को एमसीडी सदन की बैठक में हंगामा करने का निर्देश दिए जाने से व्यथित थे। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मांग की कि स्‍टैंडिंग कमेटी के चुनाव नए सिरे से हो। मोबाइल और पेन की इजाजत न हो।

बवाना से ‘AAP’ पार्षद का बीजेपी की दिल्ली इकाई के कार्यालय में पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और महासचिव हर्ष मल्होत्रा ने स्वागत किया। इस मौके पर भाजपा की दिल्ली इकाई के कई अन्य नेता भी मौजूद थे। गौरतलब है कि MCD चुनाव के करीब ढाई माह बाद मेयर चुनाव में AAP की शैली ओबेरॉय ने बीजेपी की रेखा गुप्ता को हरा दिया था जबकि बीजेपी प्रत्याशी कमाल बागड़ी को हराकर AAP के आले मोहम्मद इकबाल डिप्टी मेयर बने हैं। इसके बाद स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव में जमकर हंगामा हुआ था।

बता दें, चार दिसंबर को हुए एमसीडी चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 134 वार्डों में जीत हासिल की थी और नगर निकाय पर बीजेपी के 15 साल पुराने शासन को समाप्त कर दिया था। दूसरी ओर, बीजेपी 104 वार्ड में जीत के साथ दूसरे स्थान पर रही थी। कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन एमसीडी चुनाव में बेहद निराशाजनक रहा था और पार्टी 250 सदस्यीय सदन में महज 9 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई थी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds