January 24, 2025

Train Started जोधपुर इंदौर जोधपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का परिचालन पुन:आरंभ

indian-train5

रतलाम,02 जुलाई (ई खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के इंदौर से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 04801/04802 जोधपुर इंदौर जोधपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का पुन: परिचालन आरंभ किया जा रहा है।

इसकी जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्‍ता ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए रतलाम मंडल के चित्‍तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, फतेहाबाद आदि स्‍टेशनों से होकर चलने वाली गाड़ी संख्‍या 04801/04802 जोधपुर इंदौर जोधपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस का पुन: परिचालन आरंभ‍ किया जा रहा है।

गाड़ी संख्‍या 04801 जोधपुर इंदौर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 05 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक तथा गाड़ी संख्‍या 04802 इंदौर जोधपुर स्‍पेशल एक्‍सप्रेस, 06 जुलाई, 2021 से अगली सूचना तक चलेगी।

स्‍पेशल ट्रेनों के ठहराव, परिचालन समय, संरचना, बारम्‍बारता और संचालन के दिनों से संबंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि इन स्‍पेशल ट्रेनों में कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही यात्रा की अनुमति होगी। पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों को बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य के दौरान कोविड-19 से संबंधित सभी मानदंडों तथा एसओपी का पालन करने का अनुरोध किया गया है।

You may have missed