November 15, 2024

J&K: सुरक्षाबलों ने बारामुला के जंगलों में मार गिराए चार आतंकी, मुठभेड़ जारी

श्रीनगर,19 अक्टूबर(इ खबर टुडे)। उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के बोनियार जंगल क्षेत्र में सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया। सेना के अनुसार इस दौरान हुई मुठभेड़ के दौरान चार आतंकियों के मारे जाने की आशंका है, लेकिन फिलहाल किसी का शव बरामद नहीं किया जा सका है।
वीरवार को सुबह करीब 8.30 बजे सेना की 5 ग्रेनेडियर के जवानों की एक सर्च पार्टी ने बोनियार जंगल क्षेत्र में तोरना पोस्ट के करीब 4 से 5 आतंकियों के एक दल की हरकत देखी। इस दौरान सतर्क जवानों ने पहले उन्हें समर्पण करने को कहा लेकिन आतंकियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। दोपहर करीब 12.30 बजे तक मुठभेड़ जारी रही।

सैन्य सूत्रों के अनुसार दोपहर के बाद इलाके में फायरिंग रुक गयी। आशंका है कि इस दौरान चार आतंकी मारे जा चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी आतंकी का शव बरामद नहीं हुआ है। अतिरिक्त जवानों को इलाके में बुलाया गया है और बड़े पैमाने पर इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

सोपोर में चला कासो
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के सोपोर में सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर वीरवार को सर्च आपरेशन चलाया। वारपोरा इलाके में दो आतंकियों के छिपने की सूचना के बाद यह अभियान शुरू किया गया। अभियान में 22 राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी के जवान शामिल थे।
सुरक्षाबलों ने गुरूवार सुबह भी एक आतंकी को मार गिराया था। हालांकि उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाते हुए मौके से फरार हो गए। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के काकापोरा इलाके में सुरक्षा बलों ने आतंकियों होने की सूचना पर अभियान चलाया और डौगम गांव को घेर लिया। आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर दी।

सुरक्षा बलों ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देते हुए जवाबी फायरिंग की। गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया। जबकि उसके साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। मारे गए आतंकवादी की पहचान अवंतीपोरा इलाके के रहने वाले अहमद भट्ट के रूप में हुई। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आतंकी तहरीक ए मुजाहिदीन संगठन का है।

ये वही आतंकी है, जो बारामूला में पुलिस पार्टी पर हुए हमले में शामिल था। फिलहाल फरार आतंकियों के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चला रखा है। बताया जा रहा है कि शौकत 16 दिन पहले ही आतंकी बना था। आपको बता दें कि आतंकियों ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में बुधवार को दो स्थानों पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया। दोनों स्थानों पर ग्रेनेड हमले किए गए। इसमें एक डीएसपी समेत तीन पुलिसकर्मी और एक नागरिक घायल हो गए। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया।

जिले के पट्टन इलाके में आतंकियों ने एक नाका पार्टी पर ग्रेनेड हमला किया। इसमें डीएसपी जफर अहमद व दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। इसमें डीएसपी का पीएसओ शब्बीर अहमद भी शामिल है। तीनों घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। पट्टन में हमले के बाद सुरक्षा बलों ने हाल ही में आतंकी संगठन में भर्ती फैजान मजीद को गिरफ्तार किया। वह दक्षिणी कश्मीर के त्राल का रहने वाला है।

You may have missed