January 9, 2025

आपराधिक मामले मे फरार चल रहे जिला बदर आरोपी को रतलाम शहर मे घुमते हुए पकडा

police custody

रतलाम,23अप्रैल (इ खबर टुडे)। कलेक्टर के आदेश पर जिलाबदर किया गया एक बदमाश आदेश का उल्लंघन कर रतलाम शहर में घूम रहा था। शहर की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने इस जिलाबदर बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार आरोपी धर्मेन्द्र मोगिया पिता रामचन्द्र मोगिया उम्र 30 साल निवासी भवानी नगर टेंकर रोड रतलाम को कलेक्टर के आदेश पर जिलाबदर किया गया था। धर्मेंद्र को रतलाम और रतलाम जिले की सिमा से जुड़े अन्य जिलों की सीमा से बहार रहने के आदेश दिए गए थे। जिला बदर अवधि के दौरान आरोपी ने थाना सर्कल मे घटना कारीत की थी जिस पर दिनांक 30.03.2024 को फरियादी की रिपोर्ट पर से अनावेदक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 211/2024 धारा 327,294,427,506 भादवि का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। उक्त आरोपी घटना दिनांक से ही फरार चल रहा था।

पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन में थाना औद्योगिक क्षैत्र के थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र वर्मा द्वारा थाना स्तर पर गठित टीम ने फरार आरोपी एवं जिला बदर आदेश का उल्लघन करने वाले आरोपी को पकडने मे सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी राजेंद्र वर्मा को मुखबीर द्वारा सुचना मिली थी कि थाने का जिला बदर आरोपी धर्मेन्द्र मोगिया भवानी नगर टेंकर रोड रतलाम मे उसके घर के पास खडा है। सुचना पर पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गयी जो दबिश के दौरान पुलिस की टीम को देखकर आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने लगा जिसे आरोपी नाले मे गिर गया जिससे आरोपी को नाले मे गिरने से चोटे आयी ।

पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा गया तथा थाना औद्योगिक क्षैत्र रतलाम पर अपराध क्रमांक 284/2024 धारा 14,15 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। अनावेदक धर्मेन्द्र मोगिया पिता रामचन्द्र मोगिया उम्र 30 साल निवासी भवानी नगर टेंकर रोड रतलाम के विरुद्ध वर्ष 2006 से 2024 तक मारपीट,,अवैध वसुली,गाली गलोच,अवैध हथियार रखने,जहरिली अवैध शराब बैचने,घर मे घुसकर मारपीट करने,रास्ता रोककर मारपीट करने,तोडफोड करने,रात्रि मे घरने मे घुसकर अवैध रुप से वसुली करने जैसी मदो मे कुल 28 अपराध पंजीबद्ध है।

जिला बदर आरोपीयो को पकडने मे थाना औघोगिक क्षैत्र रतलाम के थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा ,उनि. ध्यानसिह सौलंकी, आर 477 इमरान खान,आर161 अर्जुन,आर 1115 बबलु मालवीय,आर 189 विजय वसुनिया थाना औघोगिक क्षैत्र रतलाम का विशेष योगदान रहा । उक्त जिला बदर आरोपी को पकडने मे पुलिस टीम को पुरुस्कृत किया जायेगा।

You may have missed