January 24, 2025

Direct Connectivity : जावरा को मिली रोला से हाटपिपल्या सड़क मार्ग की सौगात,आलोट,आगर व उज्जैन से होगा सीधा संपर्क

dr rajendra pandey

जावरा,27 जुलाई (इ खबरटुडे)। प्रदेश शासन ने जावरा विधानसभा क्षेत्र को ग्रामीण आवागमन की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण सड़क मार्ग की सौगात दी है।साढ़े 12 करोड़ रु की लागत से यह सड़क निर्माण किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो के आवागमन के लिए सड़क मार्गो की सुविधाएं हेतु निरन्तर प्रयास कर रहे है।इन प्रयासों के फलस्वरूप मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने जावरा -सीतामऊ रोड को आलोट विधानसभा क्षेत्र से जोड़ते हुए आगर व उज्जैन जिले के पहुंच मार्ग हेतु स्वीकृति प्रदान की है।लगभग 12 करोड़ 20 लाख रु की लागत से जावरा-सीतामऊ रोड(रोला) से जावरा- आलोट मार्ग(हाटपिपल्या)तक सड़क मार्ग की स्वीकृति मिली है।लगभग 15.90 किमी यह सड़क मार्ग ग्राम रोला से नेतावली-गोंदीधर्मसी-गोठड़ा- बंडवा होते हुए हाटपिपल्या तक होगा।सड़क मार्ग निर्माण कार्य की निविदा प्रक्रिया भी पूर्ण हो गई है। इस सड़क मार्ग के दौरान बंडवा -गोठड़ा के बीच मलेनी नदी पर एवं गोंदीधर्मसी-गोठड़ा के बीच पिंगला नदी पर उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जाएगा।दोनों पुलों के निर्माण की निविदा प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू होगी।जावरा विधानसभा क्षेत्र के इस महत्वपूर्ण सड़क मार्ग से जावरा-सीतामऊ की ओर से-ताल-महिदपुर एवं ताल-आगर की ओर आने जाने के लिए सीधा मार्ग हो जाएगा।इसके अलावा यह मार्ग जावरा-मन्दसौर सड़क मार्ग से भी जुड़ सकेगा।फोर लेन सड़क मार्ग से ढोढर-मोयाखेड़ा-मोरिया से रोला मार्ग निर्माण कार्य चल रहा है।जिससे जावरा विधानसभा क्षेत्र में सतत लंबा सड़क मार्ग हो जाएगा।इस सड़क निर्माण से आमजन को लगभग 50 किमी की दूरी कम हो जाएगी। विधायक डॉ पांडेय इस मार्ग निर्माण के लिए लंबे समय से प्रयास कर रहे थे।ग्रामीण सड़क परियोजना विभाग के तहत निर्मित होने वाले इस सड़क मार्ग की सौगात मिलने पर ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है।विधायक डॉ पांडेय ने इस स्वीकृति पर ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त किया है।

You may have missed