January 29, 2025

रतलाम / मतदान दलों के लिए व्यवस्था नहीं करने पर जामथुन, डुमाहेड़ा पंचायत सचिव निलंबित

SUSPEND

रतलाम 12 मई (इ खबर टुडे)। सीईओ जिला पंचायत श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा जनपद पंचायत रतलाम की ग्राम पंचायत जामथून के सचिव कोमल सिंह पवार, जनपद पंचायत सचिव दयाराम पारगी को मतदान दलों की व्यवस्था नहीं करने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

बताया गया है कि कई बार बोलने के बाद भी सचिव द्वारा मतदान दलों की व्यवस्था नहीं की गई। इस कारण ग्राम रोजगार सहायक तथा समीप की पंचायत के सचिव से मतदान दलों की व्यवस्था करवाई गई। अतः लोकसभा निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में पदीय दायित्वों का सम्यक रूप से निर्वहन नहीं करने, लापरवाही तथा उदासीनता बरतने पर सचिव को निलंबित कर दिया गया है।

सचिव श्री पारगी को लोकसभा निर्वाचन के अंतर्गत मतदान केंद्र क्रमांक 57 प्राथमिक शाला भवन डुमाहेड़ा के लिए व्यवस्थापक नियुक्त किया गया था परंतु 12 मई को निरीक्षण के दौरान मतदान केंद्र पर कोई व्यवस्थाएं नहीं पाई गई इससे निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआनिर्देशों की अवहेलना की गई। अतः पदीय दायित्वों का सम्यक रूप से निर्वहन नहीं करनेकार्य के प्रति लापरवाही तथा उदासीनता बरतने के कारण ग्राम पंचायत सचिव को निलंबित किया गया है।

प्रदेश के 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में 13 मई को रहेगा अवकाश
लोकसभा निर्वाचन-2024 के चौथे चरण में प्रदेश के शेष 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में सोमवार 13 मई को मतदान होगा। लोकसभा संसदीय क्षेत्र क्र.-21 देवास (अजा), क्र-22 उज्जैन (अजा), क्र-23 मंदसौर, क्र-24 रतलाम (अजजा), क्र-25 धार (अजजा), क्र-26 इंदौर, क्र-27 खरगौन (अजजा) एवं लोकसभा बसंसदीय क्षेत्र क्र-28 खण्डवा में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। सभी मतदाताओं की सुविधा के लिये चौथे चरण के 8 लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान दिवस (13 मई सोमवार) को सार्वजनिक तथा सामान्य अवकाश रहेगा। राज्य शासन ने संबंधित लोकसभा संसदीय क्षेत्रों में मतदान के दिन निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट की धारा 25 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सार्वजनिक अवकाश तथा सामान्य अवकाश घोषित किया है।

मतदान सम्पन्न कराने के लिये सभी मतदान दल अपने-अपने मतदान केन्द्रों में पहुंच रहे हैं। मतदान केन्द्र पहुंचने पर सभी मतदान कर्मियों का स्थानीय लोगों द्वारा पुष्पहार, ढोल, नगाड़े बजाकर एवं शीतल पेय व जलपान से स्वागत किया जा रहा है। मतदान के दिन (13 मई को) भारत निर्वाचन आयोग के वोटर टर्न आउट एप पर मतदान प्रतिशत की अद्यतन जानकारी उपलब्ध रहेगी। इस एप से नागरिक हर दो घंटे में दर्ज हुए मतदान प्रतिशत के बारे में जानकारी ले सकेंगे। वोटर-टर्न आउट एप नागरिकों को गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करना होगा।

You may have missed