December 26, 2024

ISRO ने लॉन्च किया देश का 100वां सेटेलाइट, पाक को हुई चिंता

isro_launch

नई दिल्ली,12 जनवरी (इ खबरटुडे)। भारत ने अंतरिक्ष में एक नई छलांग लगाते हुए सेटेलाइट लॉन्च का शतक लगा दिया है। इसरो ने शुक्रवार को श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र से अपना 100वां सेटेलाइट सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया।इसरो ने पीएसएलवी सी-40 के माध्यम से कार्टोसेट-2 समेत 31 उपग्रहों को अतंरिक्ष में प्रक्षेपित किया।

इस सेटेलाइट को अंतरिक्ष में भारत की आंख का नाम दिया जा रहा है। इसरो ने इस सफल लॉन्च को नए साल का तोहफा करार दिया है।
भारत के इस प्रक्षेपण से पाकिस्तान में हलचल मची हुई है क्योंकि यह सेटेलाइट पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर पैनी नजर बनाए रखेगा।

इस 42वें मिशन के लिए इसरो भरोसेमंद ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान पीएसएलवी-सी40 कार्टोसेट-2 श्रृंखला के उपग्रह और 30 अन्य सेटेलाइटों को लेकर निकला है और इनका कुल वजन कुल वजन करीब 613 किलोग्राम है।

इस उड़ान में भारत के 3 और 28 सेटेलाइट से 6 अलग अलग देशों के हैं। जिसमें फ्रांस, फिनलैंड, कनाडा, ब्रिटेन, अमेरिका और रिपब्लिक ऑफ कोरिया शामिल है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds