November 15, 2024

गाज़ा में युद्धविराम खत्म होते ही फिर से जंग शुरू करेगा इजरायल; प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा ऐलान

तेल अवीव,30नवम्बर(इ खबर टुडे)। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि गाजा में युद्ध पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है, विराम के बाद ये फिर से शुरू होगा। गाजा में गुरुवार सुबह समाप्त हो रहे सीजफायर से ठीक पहले नेतन्याहू का ये बयान आया है। नेतन्याहू ने कहा कि हाल के दिनों में लगातार ये सवाल पूछा जा रहा है कि बंधकों की वापसी के चरण को पूरा करने के बाद क्या इजरायल लड़ाई में वापस जाएगा। इस पर मेरा जवाब स्पष्ट रूप से हां है। हम निश्चित रूप से लड़ाई में वापस जा रहे हैं। अपने बंधकों की रिहाई के बाद हम सैन्य अभियान शुरू करेंगे।

नेतन्याहू ने कहा कि ऐसी कोई स्थिति नहीं है जिसमें हम अंत तक लड़ाई से पीछे हटें। यह मेरी नीति है और पूरी सिक्योरिटी कैबिनेट भी इस बात को मान रही है। इसी नीति के पीछे पूरी सरकार है। सैनिक और लोग भी इसी के पीछे हैं। हम बिल्कुल यही करेंगे। दूसरी ओर हमास कमांडर ओसामा हमदान ने लेबनानी अल-मयादीन टीवी से कहा है कि संघर्ष विराम की समाप्ति के बाद की सभी संभावनाओं के लिए उन्होंने खुद को तैयार कर लिया है। अगर इजरायल की ओर से हमला होता है तो वह उसका जवाब देंगे और अगर शांति जारी रहती है, तो वह भी शांति जारी रखेंगे।

बुधवार रात को गाजा में हमास ने 16 और लोगों को रिहा कर दिया, जिनमें 12 इजरायली और चार थाईलैंड के नागरिक हैं। सभी को रात 11 बजे रेड क्रॉस को सौंप दिया गया। इसके बाद बंधक यहां से मिस्र और फिर इजरायल पहुंचे। युद्ध विराम के बाद हमास की ओर से कुल 97 बंधक छोड़े गए हैं। इनमें 73 इजरायली और 24 दूसरे देशों के नागरिक हैं। आईडीएफ ने बुधवार शाम को कहा कि गाजा में उसे अभी 159 बंधकों के होने का अनुमान है।

बता दें कि हमास ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल में हमला करके करीब 1,400 लोगों की हत्या कर दी थी और लगभग 40 बच्चों सहित 240 को बंधक बना लिया था। जिसके बाद इजरायल ने हमास के ठिकानों को निशाना बनाते हुए लगातार गाजा पट्टी में हमले किए हैं। इजरायल के हमलों में गाजा में करीब 15 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। जिनमें बड़ी संख्या में बच्चे भी शामिल हैं। उत्तरी गाजा के लाखों लोगों को अपने घरों को छोड़कर आश्रय शिविरों में शरण लेनी पड़ी है। लगातार लड़ाई के बाद 24 नवंबर से गाजा में युद्ध विराम हुआ है। जिसके बाद बंधकों को रिहा किया जा रहा है।

You may have missed