December 25, 2024

ISIS का साम्राज्य खात्मे के करीब, लड़ाकों को बोला बगदादी- खुद को उड़ा लो

bagdadi

नई दिल्ली,02 मार्च(इ खबरटुडे)।  दुनिया के सबसे खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के सरगना अबू बकर अल बगदादी ने अपनी हार मान ली है. उसने अपने विदाई भाषण में कहा है कि अरब के बाहर से आए आईएसआईएस के लड़ाके अपने देश लौट जाएं या खुद को बम से उड़ा लें. बगदादी ने मोसुला में अपने ऑफिस तक बंद करने का आदेश दे दिया है.

इराकी टीवी नेटवर्क अलसुमारिया के मुताबिक, स्वघोषित खलीफा बगदादी ने आईएसआईएस के मौलवियों के बीच विदाई भाषण के दौरान इस बारे में जानकारी दी है. उसने अरब के बाहर से आए लड़ाकों को जन्नत में 72 हूरों मिलने का वादा करते हुए उसने अपने देश लौट जाने या खुद को बम विस्फोट कर उड़ा लेने का आदेश जारी कर दिया है.

बताते चलें कि पूरी दुनिया में दहशत फैलाने वाले आतंक के आका बगदादी के सिर पर अब मौत नाच रही है. मौत का खौफ पल-पल बगदादी का पीछा कर रहा है. मोसुल में लाखों फौजियों से घिरकर बगदादी फिलहाल कांप रहा है. दो साल से ज्यादा समय से आईएसआईएस के सरगना बगदादी ने इराक के मोसुल शहर को अपनी राजधानी बना रखा है.

मोसुल में छुपा है आतंक का आका
इराकी सेना ने पहले मोसुल के आसपास के गांवों को आईएसआईएस के आतंक से मुक्त कराया. अब मोसुल को बगदादी से मुक्त कराने के आखिरी मोड़ पर है. बगदादी के खिलाफ इराकी सेना के साथ कुर्द लड़ाके भी आखिरी लड़ाई लड़ रहे हैं. बगदादी मोसुल में छुपा है. उसकी सारी गतिविधियां मोसुल और उससे सटे तल अफर शहर तक सिमटी हुई हैं.

आतंकियों के चेहरे पर मौत का डर
बात-बात पर लोगों का सिर क़लम करने, उन्हें सूली पर टांगने, गोली मारने और ज़िंदा जला देने वाले आतंकवादियों की अपनी जान पर जब खुद आ बनी है, तो वो बेहताशा रो रहे हैं. इराक़ी फौज की गिरफ्त में आने के बाद खुद आईएसआईएस के आतंकवादियों के चेहरों पर हवाइयां उड़ रही हैं. डर उनकी आंखों के रास्ते बाहर निकल रहा है.

बगदादी की मौत का काउंट-डाउन शुरू
अबु बकर अल बगदादी की मौत का काउंट-डाउन शुरू हो चुका है. बगदादी की मौत के परवाने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हस्ताक्षर कर दिया है. अमेरिका ने ऐलान कर दिया है कि 30 दिन के भीतर वो बगदादी और उसकी सल्तनत को जड़ से खत्म कर देंगा. ट्रंप ने बगदादी को खत्म करने के लिए नेशनल सिक्यूरिटी टीम को आदेश दिया है.

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds