May 18, 2024

ISIS Connection : रतलाम तक जुडे आईएसआईएस के तार,रांची एनआईए की सूचना पर रतलाम पुलिस ने पकडा आरोपी,रांची एनआईए को सौंपा

रतलाम,14 सितम्बर (इ खबरटुडे)। विश्व के सबसे दुर्दान्त आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के तार रतलाम तक जुडे है। इस बात की सूचना रतलाम पुलिस को एनआईए की रांची टीम से मिली थी। एनआईए की सूचना के आधार पर रतलाम पुलिस ने जिले के आलोट से आईएसआईएस के स्लीपर सेल को पकडने में सफलता प्राप्त की। पकडे गए आरोपी को रांची एनआईए को सौंप दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक राहूल कुमार लोढा ने बताया कि रांची एनआईए ने देश विरोधी आतंकी गतिविधियों में लिप्त एक आरोपी फहजान अंसारी को गिरफ्तार किया था। एनआईए की पूछताछ में यह तथ्य सामने आया कि फहजान सोशल मीडीया के माध्यम से रतलाम जिले के एक युवक के सम्पर्क में था। रांची एनआईए ने इस बात की सूचना रतलाम पुलिस को दी।

एनआईए की सूचना मिलने पर एनआईए,एटीएस और आलोट पुलिस थाने की टीम से संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए आलोट थाना क्षेत्र के ग्र्राम खजूरी देवडा निवासी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस संदिग्ध व्यक्ति के पास से आईएसआईएस का कुख्यात काला झण्डा,कुछ सिम कार्ड्स और एक चाकू बरामद हुआ। आरोपी के पास से एक संदिग्ध मोबाईल नम्बर लिखा कागज भी बरामद हुआ। पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम राहूल पिता बाबूलाल सैन 23 बताया। रतलाम पुलिस ने उक्त आरोपी को विधिवत रुप से एनआईए को सौंप दिया है। आगे की जांच एनआईए द्वारा की जाएगी।

इस संदिग्ध आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक एनआईए अभिषेक थाना प्रभारी आलोट, निरीक्षक दिनेश कुमार, उनि जोरावर सिंह एएसआई अशोक चौहान, आर अंकित काला, आर. महेंद्र सिंह, आर शुभम भाटी, म.आर. अनिता जाटव, उनि शिशुपाल सिंह (NIA), एएसआई शिवकुमार द्विवेदी, आर सीताराम तांडेकर की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds