February 7, 2025

Bata Showroom & DM Collection/ निर्धारित समय पश्चात भी बाटा शोरूम और डीएम कलेक्शन दुकान खुली पाए जाने पर चालान

bata-showroom-ratlam

रतलाम,03 जून (इ खबरटुडे)। कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम के निर्देश परशासन प्रशासन के निर्देशों का पालन कराने के लिए शहर में अधिकारियों के दल मुस्तैदी से भ्रमण करते हुए निरीक्षण कार्य कर रहे हैं ।

इस दौरान टीम प्रभारी एवं जिला योजना अधिकारी बी.के. पाटीदार एवं उनके दल द्वारा नाहरपुरा स्थित बाटा शोरूम शाम 5:00 बजे बाद भी खुला पाए जाने पर 5000 जुर्माना किया गया है। इसी तरह खेरादीवास स्थित डीएम कलेक्शन कपड़ा दुकान 5:30 बजे खुली मिलने पर 1000 का चालान किया गया।

You may have missed