January 23, 2025

Jammu and Kashmir:ड्रोन हमले को लेकर कर रही जांच में 14 ठिकानों पर NIA की छापेमारी

nia

नई दिल्ली,31 जुलाई (इ खबरटुडे)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में 14 स्थानों पर छापेमारी की है। NIA की यह रेड जम्मू में वायु सेना स्टेशन पर हुए दो विस्फोट के सिलसिले में है। आपको बता दें कि उस दिन विभिन्न स्थानों पर आईईडी मिले थे। एनआईए ने कश्मीर के शोपियां, अनंतनाग, बनिहाल और जम्मू के सुंजवां समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी की है।

27 जून को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जम्मू के नरवाल इलाके से एक आईईडी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने शोपियां और बनिवाल निवासी नदीम अयूब राठर और तालिब उर रहमान को गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी जम्मू में वायु सेना स्टेशन के उच्च सुरक्षा तकनीकी क्षेत्र में दो विस्फोटों के बाद हुई थी, जिसे ड्रोन द्वारा अंजाम दिया गया था।

पूछताछ के दौरान नदीम ने दो और आतंकवादियों के नामों का खुलासा किया था, जिन्हें बाद में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। सूत्रों के मुताबिक आरोपी जम्मू में पूजा स्थलों को निशाना बनाना चाहता था। गृह मंत्रालय ने कुछ दिन पहले यह जांच एनआईए को सौंपी थी।

You may have missed