सावित्रीबाई फुले, संत रविदास तथा डॉ. अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजनाओं की स्वीकृति तथा वितरण कार्रवाई बैंक शाखाओं को समय सीमा में करने के निर्देश जारी
रतलाम,08 जुलाई(इ खबर टुडे)।कलेक्टर राजेश बाथम ने शासन प्रायोजित योजनाओं के लक्ष्य अर्जित करने हेतु जिले की समस्त बैंक शाखाओ को निर्देश जारी किए हैं। जिला अंत्यावसायी विभाग अंतर्गत सावित्रीबाई फुले स्व सहायता समूह योजना, संत रविदास स्वरोजगार योजना तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना के जिले के वार्षिक लक्ष्य की पूर्ति हेतु तेजी से कार्य करने हेतु कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है।
बताया गया है कि सावित्रीबाई फुले स्वसहायता समूह योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-,25 के अंतर्गत जिले में 9 समूहों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस योजना में 5 से 10 महिलाओं के समूह को बैंक के माध्यम से 20 हजार रूपए से लेकर दो लाख रुपए तक प्रति महिला के मांन से ऋण स्वीकृत किए जाने पर प्रत्येक सदस्य को 10 हजार रुपए अनुदान दिए जाने का प्रावधान है। बैंक की शाखाओं को निर्देशित किया गया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए उनकी शाखा को प्रेषित ऋण प्रकरण में लक्ष्य अनुसार स्वीकृति तथा वितरण कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इसी प्रकार संत रविदास स्वरोजगार योजना अंतर्गत एक लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत 10 हजार रूपए से लेकर एक लाख रुपए तक के प्रकरणों में ऋण स्वीकृती वितरण किए जाने का प्रावधान है। योजना अंतर्गत बैंक शाखाएं लक्ष्य का 50 प्रतिशत हितग्राहियों का चयन स्वयं करते हुए ऑनलाइन आवेदनmponline.gov.inके माध्यम से तथा अनुसूचित जाति वर्ग के नवीन मुद्रा तथा प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना अंतर्गत वितरित प्रकरण भी समस्त पोर्टल पर डायरेक्ट एप्लीकेशन एंट्री फॉर्म के माध्यम से डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना अंतर्गत प्राथमिकता से दर्ज कराई जाना सुनिश्चित करेगी।
अनुसूचित जाति वर्ग हेतु संचालित संत रविदास स्वरोजगार योजना तथा डॉ. भीमराव अंबेडकर आर्थिक कल्याण योजना के लक्ष्य बैंक शाखाओ को प्रेषित करते हुए निर्देशित किया गया है कि माह दिसंबर 2024 तक लक्ष्य अनुसार स्वीकृति तथा वितरण कराए जाना सुनिश्चित करें।