January 23, 2025

Ratlam news : औद्योगिक क्षेत्र थाना जावरा को कंजर डेरो में दबिश के दौरान मिले 4 वाहनों की दावेदारी के लिए 15 दिन में करें आवेदन

thana

रतलाम 28 अप्रैल(इ खबर टुडे)। औद्योगिक क्षेत्र थाना जावरा को कंजर डेरों में दबिश के दौरान चार वाहन प्राप्त हुए हैं। इनमें एक ट्रैक्टर सोनालिका नीले रंग का मय ट्राली, एक हीरो एचएफ डीलक्स काली/लाल रंग, एक हीरो एचएफ डीलक्स काली/ब्लू रंग तथा एक पल्सर मोटर साइकिल काली/लाल रंग 150सीसी शामिल है।

जावरा एसडीएम हिमांशु प्रजापति से प्राप्त जानकारी के अनुसार जब्त वाहन, पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के परिसर में रखे हुए हैं। लावारिस हालत में खड़े पाए गए एवं वाहनो के इंजन नंबर तथा चेचिस नंबर घिसे हुए पाए गए हैं तथा वाहन पर रजिस्ट्रेशन प्लेट भी नहीं लगी है।

वाहन के संबंध में अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने के लिए 15 दिवस के भीतर अवकाश दिवस को मिलाकर एसडीएम जावरा न्यायालय के समक्ष न्यायालय समय में दस्तावेज वाहन के स्वामित्व एवं अन्य दस्तावेज जिसमें वाहन की बैटरी नंबर, टायर नंबर, रजिस्ट्रेशन कार्ड, बीमा पॉलिसी तथा अन्य ऐसे दस्तावेज जिससे वाहन के मालिकाना हक की पुष्टि की जा सके, के साथ अपनी दावेदारी प्रस्तुत करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।

You may have missed