mainइंदौरब्रेकिंग न्यूज़

Kidnapping case/ अपहरण के कुछ ही घंटों में पुलिस ने व्यापारी को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ाया, एक आरोपी गिरफ्तार ,दो फरार

इंदौर 29, सितंबर( इ खबर टुडे) ।इंदौर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली हे कुछ ही घंटो में दिल्ली के बायो डीजल के व्यापारी के अपहरण का पर्दाफ़ाश करते हुवे अपहरणकर्ताओं के चुंगल से व्यापारी को मुक्त कराया और अपहरण करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया हे फिलहाल पकडे गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही हे।वही दो फरार आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही हे।

जानकारी के अनुसार इंदौर की बाणगंगा थाना पुलिस ने दिल्ली के बायो डीजल के व्यापारी सिकंदर सचदेवा के अपहरण का कुछ ही घंटो में खुलासा करते हुवे अपहरणकर्ताओ को गिरफ्तार किया हे ।

दरसल बाणगंगा थाना छेत्र में कल शाम नाटकीय ढंग से किडनैप हुए दिल्ली के बायो डीजल व्यापारी को मंगलवार देर रात कुक्षी के एक घर से पुलिस ने छुड़ा लिया गया। अपहरण के बाद रातभर पुलिस फुटेज तलाश रही थी। पुलिस को कार के नंबर मिल गए थे, जिसके बाद वह आरोपियों तक पहुंच गई।

इस मामले में क्राइम ब्रांच ने शराब की तस्करी से जुड़े एक आरोपी को भी पकड़ा है। व्यापारी के रिश्तेदारों ने इस मामले में मंगलवार को केस दर्ज कराया था। बायो डीजल व्यापारी पहले खुद भी शराब का काम करते थे, जिसे बाद में बेटे ने अपने हिस्से में ले लिया था। क्राइम ब्रांच टीम ने सिकंदर सचदेवा 65 साल निवासी दिल्ली द्वारका को कुक्षी में एक मकान पर छापा मारकर छुड़ा लिया।

इस मामले में शराब तस्कर सुखराम को गिरफ्तार कर उसे इंदौर लाया गया। बताया जा रहा हे की व्यापारी सिकंदर से आरोपी सुखराम का 20 लाख रूपए का लेनदेन था जिसके चलते व्यापारी कई दिनों से आरोपी सुखराम का फोन नहीं उठा रहा था वही इस मामले में दो अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

पकड़ाया आरोपी सुखराम शराब तस्कर है, वह आदिवासी क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी करता है और उसका मुख्य ठिकाना अलीराजपुर है। आरोपी अलीराजपुर के पूर्व विधायक का रिश्तेदार बताया जा रहा है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है।  शशिकांत कनकने,एएसपी

Related Articles

Back to top button