November 20, 2024

Indore Coronavirus: इंदौर में 20 दिन में मिले 10 हजार कोरोना पॉजिटिव

इंदौर,17 दिसम्बर(इ खबर टुडे)।(Indore Coronavirus) कोरोना संक्रमण के मामले में इंदौर अब पचास हजारी हो गया है। 24 मार्च को कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला शुरू हुआ था। अब यह आंकड़ा शहर में 50 हजार से ज्यादा हो चुका है। संक्रमितों का आंकड़ा शून्य से 10 हजार तक पहुंचने में करीब पांच महीने का समय लगा था, लेकिन अंतिम 10 हजार केवल 20 दिन में मिल गए।

पहले पौने दो लाख से ज्यादा नमूनों की जांच के बाद 10 हजार मरीज मिले थे पर अंतिम 10 हजार मरीज एक लाख से भी कम सैंपल जांचने में मिल गए। यानी संक्रमण की दर दोगुनी हो गई। हालांकि राहत की बात यह है कि कोरोना से मरने वालों की संख्या लगातार कम हो रही है।

पहले 10 हजार मरीजों में से 344 की मौत हो गई थी जबकि अंतिम 10 हजार में यह आंकड़ा 80 से भी कम रहा। शहर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 16 अगस्त को 10 हजार पर पहुंचा था। यानी पहला मरीज मिलने के 145 दिन बाद।

इस दौरान एक लाख 79 हजार सैंपल जांचे गए थे और 344 लोगों को बचाया नहीं जा सका था। इसके बाद 21 सितंबर को आंकड़ा 20 हजार, 13 अक्टूबर को 30 हजार, 26 नवंबर को 40 हजार और 16 दिसंबर को 50 हजार पर पहुंचा। चिंता की बात यह है कि जैसे-जैसे संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे इसकी संक्रमण दर भी बढ़ रही है। पहले 10 हजार मरीज 145 दिन में मिले थे जबकि दूसरे 36 दिन में। वहीं अंतिम 10 हजार तो सिर्फ 20 ही दिन में मिल गए।

चिंता की बात यह भी है कि पहले दस हजार के मुकाबले अंतिम 10 हजार में संक्रमण की दर लगभग दोगुनी हो गई। पहले 10 हजार में संक्रमण की दर 5.61 प्रतिशत थी, लेकिन अंतिम 10 हजार में यह 9.82 प्रतिशत पर आ गई। राहत की बात यह है कि पहले 10 हजार के मुकाबले अंतिम 10 हजार में मृत्यु दर में पांच गुना कमी आई है।

You may have missed