Corona report /24 घंटों में रिकॉर्ड 6148 मौत, बिहार में अचानक कई गुना बढ़ गई मृतक संख्या
नई दिल्ली 10 जून ( इ खबर टुडे) । देश में कोरोना की दूसरी लहर काबू में आने के बीच मृतक संख्या में रिकॉर्ड वृद्धि देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 94,052 नए केस सामने आए हैं। 1,51,367 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं, वहीं मृतकों का आंकड़ा 6148 रहा है। यह देश में कोरोना से एक दिन में मरने वालों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के कारण मृतकों का यह आंकड़ा बढ़ा है।
दरअसल, बिहार में सरकार की बनाई एक कमेटी के बाद मृतकों की संख्या में सुधार किया गया है। अब घर में रहते हुए मरने वालों के साथ ही अस्पताल पहुंचने से पहले जान गंवाने वालों की संख्या जोड़ी गई है। इस तरह बिहार में एक दिन में 3900 से अधिक मृतक बढ़ा दिए गए हैं। यही कारण है कि देश में मृतकों का कुल आंकड़ा भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है।
बिहार में प्रत्येक कोरोना मृतक के आश्रित को मिलेगा मुआवजा
बिहार में कोरोना की दूसरी लहर ने जमकर कहर बरपाया। इस लहर ने बीते वर्ष के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। एक ओर जहां नए संक्रमितों की संख्या एक दिन में 15 हजार के पार तक पहुंच गई वहीं संक्रमण से हुई मौत ने भी नया रिकॉर्ड बना दिया।
सिर्फ दूसरी लहर में कोरोना संक्रमण ने सूबे में साढ़े सात हजार से अधिक लोगों की जान ले ली। मार्च, 2020 से मार्च, 2021 के बीच कोरोना से राज्य में करीब 1,600 लोगों की जान गई थी। मार्च 2021 से आठ जून के बीच 7,775 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पहली और दूसरी लहर मिलाकर राज्य में आठ जून तक 9,375 लोगों की जान जा चुकी थी।