January 23, 2025

IND vs NZ Test: भारत ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराया, टेस्ट क्रिकेट में हासिल की सबसे बड़ी जीत

Trendy cricket logo, flat style

Trendy cricket logo. Flat illustration of trendy cricket vector logo for web design isolated on white background

मुंबई,06 दिसंबर(इ खबर टुडे)। मुंबई टेस्ट मैच के चौथे दिन न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 167 रन पर आउट हो गई. भारत यह टेस्ट मैच 372 रनों से जीतने में सफल रहा है टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है भारत की ओर से अश्विन औऱ जयंत ने 4-4 विकेट अपनेनाम करने का कारनामा किया आज चौथे दिन जयंत यादव ने कमाल किया और 4 विकेट लेकर गदर मचा दिया इस जीत केसाथ भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरज 1-0 से जीत ली है

पहला टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था. बता दें कि न्यूजीलैंड की ओर से डेरिल मिशेल 60 रन की पारी के साथ शीर्ष स्कोरर रहे भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच जो कानपुर में खेला गया था वो ड्रा रहा था वैसे, मुंबई टेस्ट मैच कई मायनों में ऐतिहासिक रहा है एक तरफ जहां पूरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड पर हावी रही तो वहीं दूसरी ओर स्पिनर एजाज पटेल ने पारी में 10 विकेट लेकर इस टेस्ट मैच को इतिहास के पन्नों पर दर्ज कर दिया भले ही यह टेस्ट मैच में भारत को जीत मिली लेकिन पटेल द्वारा लिए गए 10 विकेट के लिए यह टेस्ट मैच भविष्य में याद किया जाएगा

हेनरी निकल्स को अश्विन ने किया आउट, भारत की सबसे बड़ी जीत
अश्विन ने हेनरी निकल्स को आउट कर न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 167 रन पर सिमेट दी है भारत यह टेस्ट मैच 272 रनों से जीतने में सफल रहा है टेस्ट क्रिकेट में भारत की यह रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है अश्विन और जयंत ने 4-4 विकेट लिए. एक विकेट अक्षर पटेल को मिला. इस जीत केसाथ भारत ने 2 टेस्ट मैचों की सीरज 1-0 से जीत ली है. पहला टेस्ट मैच ड्रा पर खत्म हुआ था

You may have missed