Roads closed:विदिशा, गुना, राजगढ़, सागर सहित अन्य जिलों में लगातार बारिश, बाढ़ से कई मार्ग बंद
भोपाल,04 अगस्त (इ खबरटुडे)। विदिशा, गुना, राजगढ़, सागर सहित अन्य जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है। पुल-पुलियाओं पर बाढ़ होने से कई मार्ग बंद हो गए हैं। विदिशा जिले के जोहद और कागपुर में नदियां उफान पर आने से विदिशा-अशोकनगर स्टेट हाईवे बंद हो गया है। अशोकनगर में मकान की दीवार गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई । दोनों भाई घर में बंधी भैंसों को निकालने गए थे।
गुना जिले में नदी-नाले उफान पर होने से सात दिन से 125 गांवों का संपर्क कटा हुआ है। वहीं एक मोटर साइकल खेड़ला नदी की बाढ़ में बह गई। एक युवक को मोटर साइकल सहित बहने से लोगों ने बचा लिया। सागर जिले में भी नदी-नाले उफान पर होने से कई रास्ते बंद हो गए हैं।
गुना-जनपद पंचायत बमोरी के 125 ग्राम नदियां उफान पर
जनपद पंचायत बमोरी क्षेत्र के 125 ग्राम नदियां उफान पर होने से घिर गए हैं। जिले में पिछले आठ दिन से हो रही तेज बारिश की वजह से शहर और 425 ग्राम पंचायतों में रह रहे लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। उधर, बजरंगढ़ में गुरुवार को बारिश के दौरान एक मकान गिर गया। इस दौरान परिवार बाल-बाल बच गया।
कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए.का कहना है कि नदी किनारे के गांव में हालात देखने के लिए निकले हैं। साथ ही जिले में जो गांव नदियों से घिरे हैं, उनको खाली कराकर ग्रामीणों को सरकारी स्कूल भवन और पंचायतों में शिफ्ट किया जा रहा है। चांचौड़ा-बीनागंज के 200 घरों में बारिश्ा का पानी भर गया है। बुलडोजर की मदद से पानी की निकासी की गई।