September 28, 2024

श्री गढ़कैलाश भगवान की प्रतीकात्मक शाही सवारी का विधायक काश्‍यप द्वारा शुभारंभ,हनुमान जी को तिरंगे के रूप चढ़ाया गया चोला

रतलाम,16 अगस्त (इ खबर टुडे)। श्रावण मास के अंतिम सोमवार पर नगर के प्राचीन श्री गढ़कैलाश मंदिर से भगवान भोलेनाथ की प्रतीकात्मक शाही सवारी निकली। विधायक चेतन्य काश्यप ने पूजा-अर्चना कर शुभारम्भ किया। भाजपा जिला महामंत्री मनोहर पोरवाल, एसडीएम अभिषेक गेहलोत, श्री गढ़कैलाश सेवा समिति के सतीश राठौड़, मण्‍डल अध्‍यक्ष कृष्‍णकुमार सोनी, जयवंत कोठारी, पूर्व पार्षद अशोक यादव एवं जगदीश पहलवान आदि मौजूद रहे।

माहेश्वरी समाजाध्यक्ष ने तिरंगे के रूप में किया भगवान का श्रृंगार
सोमवार को माहेश्वरी समाज का राम बाग़ स्थित चिंता हरण हनुमान मंदिर पर स्वतंत्रता दिवस व श्रावण माह के अंतिम सोमवार के उपलक्ष्य में भगवान शिव व चिंताहरण हनुमान जी का भव्य आकर्षक श्रृंगार व विद्युत सज्जा की गयी ।

जिसमें भगवान शिव व हनुमान जी को तिरंगे के रूप में श्रृंगारित किया गया। हनुमान जी का तिरंगा का चोला चढ़ाया गया तथा मंदिर की सजावट भी तिरंगे के रूप में की गई। इसमें पूर्व महापौर व माहेश्वरी समाज अध्यक्ष शैलेंद्र डागा ,आदित्य डागा,अर्चित डागा द्वारा आकर्षक श्रृंगार किया गया।श्रृंगार में सहयोगी गोपाल राठी ,गुंजन बाहेती, विनोद तोषनीवाल ,राजेश मंडोरा उपस्थित रहे तथा शाम को भव्य आरती की गई।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds