January 23, 2025

जावरा में अनाधिकृत कॉलोनियों के विकास कार्य के क्रियांवयन एव भवन निर्माण अनुमति प्रदान करने की कार्यवाही का शुभारम्भ

Jaora_2

रतलाम 23 मई (इ खबर टुडे)। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री निवास से सम्पूर्ण प्रदेश में नगरीय क्षेत्र की अनाधिकृत कॉलोनियों के विकास कार्य के क्रियांवयन एव भवन निर्माण अनुमति प्रदान करने की कार्यवाही का शुभारम्भ किया गया जिसके क्रम में जावरा नगर पालिका टॉउन हॉल में नगर पालिका परिषद् जावरा सीमा एवं निवेश क्षेत्र के अंतर्गत प्रथम चरण के सर्वेक्षण में कुल 44 अनाधिकृत कॉलोनियों को चिन्हित किया गया।

जिसमें से 03 अनाधिकृत कॉलोनियाँ नगरीय सीमा क्षेत्र के बाहर स्थित होने से संबंधित ग्राम पंचायतो को आगामी कार्यवाही हेतु प्रेषित की गई तथा कुल 41 अनाधिकृत कालोनियों में से वर्तमान में 10 कालोनियों का अंतिम प्रकाशन किया जाकर वैध किया गया।

उक्त कार्यक्रम का लाईव प्रसारण न.पा. टॉउन हॉल में विधायक डॉ. राजेन्द्र पाण्डेय, नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रानी पवन सोनी, महेश सोनी, राजेश शर्मा, श्रीमती पूनम पटवा, श्रीमती सुमन मेहता, श्रीमती सोनू सोलंकी, श्रीमती पिंकी यादव, श्रीमती जानीबाई, अनिल मोदी, रजत सोनी, बाबुलाल मईडा, श्रीमती भावना शर्मा, श्रीमती संतोष शर्मा की उपस्थिति में माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रजवल्लित कर कन्या पूजन किया गया।

अतिथियों का स्वागत मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती दुर्गा बामनिया, सहायक यंत्री शुभम सोनी, उपयंत्री राजीव राव, लोकेश कुमार विजय, सिद्दीक बैग द्वारा किया गया। डॉ. पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश में नगर पालिका स्तर पर सबसे पहले जावरा नगर पालिका ने 10 कॉलोनियाँ वैध की है।

इस मामले में जावरा नगर पालिका प्रदेश में अव्वल है। जावरा नगर पालिका परिषद् के अधिकारी एवं कर्मचारीगण बधाई के पात्र है। उक्त अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रानी पवन सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

उक्त आयोजन में अभय कोठारी, लोकेश विजवा, नन्दकिशोर हावर, अजयसिंह भाटी, राजेश धाकड़, प्रांजल पाण्डेय, मुकेश भाटी, विश्वास शर्मा, सोनू यादव, श्री दशरथ कसानिया, मनोहर पांचाल, शंकर चतवाणी आदि विशेष रूप से उपस्थित थे। संचालन पुखराज बिड़वान ने किया एवं आभार राजीव राव ने व्यक्त किया

You may have missed