December 24, 2024

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रवासी रतलामीयों को एक मंच पर जोड़ता “रतलाम ग्लोबल कनेक्ट” का शुभारंभ – प्रवासी रतलामीयों से लिया जावेगा जिले के विकास में योगदान

IMG-20230115-WA0003

रतलाम,15 जनवरी (इ ख़बर टुडे)। संस्था संयोजक समाजसेवी अनिल झालानी एवं चेयरमैन युवा उद्योगपति वरुण पोरवाल ने संयुक्त लघु प्रारूप में नवीन प्रयोग प्रारंभ करते हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट आयोजन स्थल पर ही प्रवासी रतलामीयो के मंच के गठन की मुख्यमंत्री की सहमति प्राप्त की।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में हाल ही में आयोजित निवेशक सम्मेलन के पूर्व संपन्न हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन में अपने मन के उदगार व्यक्त करते हुए भारतीयों को वर्ष में एक बार अपनी जन्मभूमि स्थित अपने घर आने का तथा अन्य लोगों को भी अपने साथ लाने का आह्वान किया था।

उनके इसी विचारों से प्रेरित होकर इस विचार को आगे बढ़ाते हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दौरान ही इसमें प्रदेश के ऐसे नागरिक जो विश्व भर में अर्थात देश विदेश में निवास कर रहे हैं तथा अपने अपने रोजगार व्यवसाय उद्योग के सिलसिले में वहीं जाकर बस गए हैं, उन्हें अब अपनी जन्मभूमि से जोड़ने के साथ-साथ अपनी जड़ों से जुड़े रहने के उद्देश्य से एक संकल्प लिया।

अनिल झालानी व वरुण पोरवाल ने संयुक्त रूप से यह जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने एक प्रस्ताव मुख्यमंत्री जी के समक्ष तत्काल रखा की सरकार जब इतने बड़े स्तर पर प्रवासी भारतीय एवं निवेशकों को आकर्षित करने का आयोजन का उपक्रम कर रही है तो हम अपने रतलाम जिले को रतलाम ग्लोबल कनेक्ट नामक मंच के माध्यम से रतलाम जिले के अमेरिका, यूरोप, मिडल ईस्ट सहित विश्व भर में बड़ी संख्या में बस चुके ऐसे मूल निवासियों, या पूर्व निवासियों को जिन्होंने रतलाम में लंबे समय विद्याध्ययन किया या रतलाम जिनकी कर्मभूमि रही है,ऐसे परिवारों या मित्रों को हम उन्हें अपनी माटी से जोड़कर उनसे अपने जिले में व्यापार व्यवसाय या किसी अन्य माध्यम से जिले में रोजगारपरक निवेश आमंत्रित कर विकास में सहभागी बनाने की दिशा में प्रयास प्रारंभ करेंगे।जिसका उद्देश्य यह रहेगा यह जिला उनके सहयोग से फले फूले और स्थानीय लोगो का जीवन स्तर ऊंचा उठे। प्रवासियों के अपने पूर्व संपर्क भी कायम रहकर अपने पूर्व परिचितो, रिश्तेदारों, मित्रों से नविकृत हो सकेंगे।

झालानी व पोरवाल ने बताया कि रतलाम जिले में विकास की अनंत संभावना है, यहां व्यापार व्यवसाय उद्योगों की स्थापना के लिए भी पर्याप्त संसाधन,अधोसरंचना,अनुकूल वातावरण,परीस्थितियां विद्यमान है इस बात से उनको समीकृत कर आगामी समय में एक जिला स्तर पर लघु इन्वेस्टर समिट का आयोजन का प्रस्ताव है।

माननीय मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर खुशी जाहिर करते हुए उत्साह पूर्वक आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा नेताओं के साथ रतलाम ग्लोबल कनेक्ट मंच का वहीं सम्मेलन में उपस्थित अतिथियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया।

नेता द्वय ने आशा व्यक्त की है कि रतलाम के विकास में रुचि रखने वाले तथा विश्व भर में बसे रतलामी नागरिकों से पूर्व से संपर्क रखने में प्रयासरत शहर के अन्य महानुभाव को भी इस मंच के साथ जोड़कर जिलाधीश, पदेन विधायक, पदेन महापौर के संरक्षकत्व में सबको साथ लेकर इसे एक अच्छा स्वरूप देते हुए रतलाम ग्लोबल कनेक्ट जिला स्तर पर विकास की एक नई दिशा देगा जो देश प्रदेश के अन्य जिलों के लिए भी एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करेगा।

इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन में अग्रणी में भूमिका निभा रहे प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोहम्मद सुलेमान एवं मनीष सिंह ने भी रतलाम ग्लोबल कनेक्ट मंच की इस अनूठी विचार योजना को समझने में गहन रुचि दिखाई तथा शासन की ओर से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds