असामयिक वर्षा के दृष्टिगत फसल क्षति का आंकलन के लिए कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने राजस्व अधिकारियों को दिये निर्देश
रतलाम 08 अक्टूबर (इ खबर टुडे)। कलेक्टर नरेंद्र सुर्यवंशी ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए है कि असामयिक वर्षा के दृष्टिगत फसल क्षति का तुरन्त आंकलन करें।
सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आर.आई., पटवारी नजरीय आंकलन तुरंत अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय में उपलब्ध करवाएं।कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने कहा कि जहां आर.बी.सी. 6-4 के तहत राहत की आवश्यकता है, वहां विधिवत् सर्वे उपरांत शासन के निर्देशों को ध्यान में रखते हुए तत्काल सहायता उपलब्ध कराएं।
कलेक्टर ने कहा है कि असामयिक वर्षा की स्थिति में किसानों को किसी प्रकार से घबराने की आवश्यकता नहीं है। शासन प्रशासन सदैव किसानों के साथ हैं। प्रभावित किसानों का विधिवत् सर्वे करवाकर सभी को राहत प्रदान की जाएगी।