November 15, 2024

संपूर्णता अभियान की समीक्षा में स्वास्थ्य तथा महिला बाल विकास विभागों को डाटा एंट्री में सुधार के कलेक्टर ने दिए निर्देश

रतलाम,15 जुलाई (इ खबर टुडे)। जिले के आकांक्षी विकासखण्ड बाजना मे संपूर्णता अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा कलेक्टर राजेश बाथम द्वारा सोमवार को बैठक लेकर की गई। इस दौरान कलेक्टर ने पाया कि महिला बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभागों द्वारा ठीक से ड़ाटा एंट्री नहीं की गई है, त्रुटिपूर्ण डाटा एंट्री पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई।

कलेक्टर ने कहा कि डाटा एंट्री की त्रुटि के कारण जिले की रैंकिंग प्रभावित हो रही है, तत्काल सुधार किया जाए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत शृंगार श्रीवास्तव, जिला योजना अधिकारी बी.के. पाटीदार, डीपीएम डा. अजहर अली, महिला बाल विकास विभाग अधिकारी रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंड्या, उपसंचालक कृषि सुश्री नीलम चौहान आदि अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर द्वारा संपूर्णता अभियान के अंतर्गत निर्धारित 6 संकेतकों की जनसमुदाय में पूर्ण संतुष्टि की सीमा तक कार्य हेतु निर्देशित करते हुए विस्तृत रुप से विभागीय कार्यों की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की पोर्टल पर प्रथम तिमाही की एंट्री की समीक्षा की गई। इसी प्रकार महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भावती महिलाओं को माह में 21 दिन टेक होम राशन उपलब्ध कराने की एंट्री की समीक्षा करते हुए कल्ोक्टर ने पाया कि पोर्टल पर ड़ाटा नहीं दिख रहा है, विभिन्न स्थानों की गलत एंट्री हुई है अथवा नहीं की गई है जिस कारण प्रगति प्रभावित दिख रही है। डाटा के संबंध में ठीक से जानकारी भी विभाग द्वारा उपलब्ध नहीं कराई गई।

कलेक्टर श्री बाथम द्वारा महिला बाल विकास विभाग के कार्य की समीक्षा पोषण ट्रैकर एप पर की गई। कलेक्टर द्वारा बारीकी से समीक्षा में पाया गया कि 1700 गर्भवती महिलाओं में से मात्र 250 महिलाओं को ही टेक होम राशन मिला है। समीक्षा से यह परिलक्षित हो रहा था कि या तो महिलाओं को टेक होम राशन मिला ही नहीं अथवा मिलने पर एंट्री नहीं की गई है।

कलेक्टर ने विभाग की कार्यप्रणाली की प्रति नाराजगी व्यक्त हुए निर्देशित किया कि इस संबंध में जवाबदार सुपरवाइजर्स के विरुद्ध कार्रवाई की जाए, उनको कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए जाएं। गंभीर लापरवाही करने वाली सुपरवाइजर को निलंबित किया जाए। इसके अलावा विभाग तीन माह का पोषण आहार अग्रिम रूप से स्टॉक में रखें।

अधिकारी श्री सिन्हा ने बताया कि देवास प्लांट से देरी से पोषण आहार प्राप्त हो रहा है, इस संबंध में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि जिले से अर्धशासकीय पत्र शासन को भेजा जाए। कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि जिला योजना अधिकारी श्री पाटीदार तथा सहायक संचालक सुश्री अंकिता पंडया तत्काल बाजना जाकर सुपरवाइजर की बैठक आयोजित कर उन्हें कार्य में सुधार हेतु रूबरू निर्देशित करें विस्तृत समीक्षा की जाए। कलेक्टर ने इस संबंध में महिला बाल विकास विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग को शिविर आयोजित करने के भी निर्देश दिए।

You may have missed

This will close in 0 seconds