January 23, 2025

No reservation/रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से गुजरने वाली 28 ट्रेनों के सामान्य कोचों में 11 मार्च से यात्रियों को नहीं करवाना होगा रिजर्वेशन,सामान्‍य श्रेणी कोच अनारक्षित

train2

रतलाम,10मार्च(इ खबर टुडे)। पिछले दो वर्षो से कोरोना काल चलते रेल्वे द्वारा ट्रेनों में टिकिट प्रणाली की जटिलता 11 मार्च से पुनः सामान्य होने जा रही है। जिसके चलते कम दुरी के लिए ट्रैन में सफर करने वाले यात्रियों रिजर्वेशन नहीं करवाना होगा।

पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के विभिन्‍न स्‍टेशनों से होकर चलने वाली तथा उत्‍तर पश्चिम रेलवे से आरंभ होने वाली कुछ गाडियों में 11 मार्च, 2022 से सामान्‍य श्रेणी के कोच अनारक्षित रूप में चलेगी।

गाडियों का विवरण निम्‍नानुसार है:-

1.गाड़ी संख्‍या 12940 जयपुर पुणे एक्‍सप्रेस

2.गाड़ी संख्‍या 20814 जोधपुर पुरी एक्‍सप्रेस

3.गाड़ी संख्‍या 19608 मदार जंक्‍शन कोटा एक्‍सप्रेस

4.गाड़ी संख्‍या 13424 अजमेर भागलपुर एक्‍सप्रेस

5.गाड़ी संख्‍या 19666 उदयपुर खजुराहो एक्‍सप्रेस

6.गाड़ी संख्‍या 19713 जयपुर सिकंदराबाद एक्‍सप्रेस

7.गाड़ी संख्‍या 17019 जयपुर हैदराबाद एक्‍सप्रेस

8.गाड़ी संख्‍या 12719 जयपुर हैदराबाद एक्‍सप्रेस

9.गाड़ी संख्‍या 20844 भगत की कोठी बिलासपुर एक्‍सप्रेस

10.गाड़ी संख्‍या 20846 बीकानेर बिलासपुर एक्‍सप्रेस

11.गाड़ी संख्‍या 20971 उदयपुर शालिमार एक्‍सप्रेस

12.गाड़ी संख्‍या 12970 जयपुर कोयंब्‍टूर एक्‍सप्रेस

13.गाड़ी संख्‍या 12968 जयपुर चेन्‍नई एक्‍सप्रेस

14.गाड़ी संख्‍या 22673 भगत की कोठी मन्‍नार गुड़ी एक्‍सप्रेस

15.गाड़ी संख्‍या 12978 मरूसागर एक्‍सप्रेस

16.गाड़ी संख्‍या 12976 जयपुर मैसूरू एक्‍सप्रेस

17.गाड़ी संख्‍या 19328 उदयपुर रतलाम एक्‍सप्रेस

18.गाड़ी संख्‍या 19711 जयपुर भोपाल एक्‍सप्रेस

19.गाड़ी संख्‍या 19330 उदयपुर इंदौर एक्‍सप्रेस

20.गाड़ी संख्‍या 22934 जयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस

21.गाड़ी संख्‍या 19334 बीकानेर इंदौर महामना एक्‍सप्रेस

22.गाड़ी संख्‍या 22902 उदयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस

23.गाड़ी संख्‍या 12974 जयपुर इंदौर एक्‍सप्रेस

24.गाड़ी संख्‍या 12980 जयपुर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस

25.गाड़ी संख्‍या 14801 जोधपुर इंदौर एक्‍सप्रेस

26.गाड़ी संख्‍या 12466 जोधपुर इंदौर एक्‍सप्रेस

27.गाड़ी संख्‍या 12956 जयपुर मुम्‍बई सेंट्रल एक्‍सप्रेस

28.गाड़ी संख्‍या 12996 अजमेर बान्‍द्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस

You may have missed