January 26, 2025

आयुष्मान स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में समता,बोधी, सेंट जोसेफ कान्वेंट स्कूल बने चैंपियन

IMG-20220819-WA0019

रतलाम 19अगस्त (इ खबर टुडे)।अंतर विद्यालय योग प्रतियोगिता समता शिक्षा निकेतन स्कूल में आयुष्मान स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा आयोजित प्रतियोगिता का समापन हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मयंक जाट ने कहा ने योग के महत्व को समझाते हुए कहा कि निरंतर योग करने से रोगो से दूर रहा जा सकता है । कार्यक्रम की अध्यक्षता विनोद मिश्रा मामा ने की कार्यक्रम मे विशेस अतिथि पूर्व पार्षद राजीव रावत मदन सोनी समाज सेवी अनुज शर्मा क्रीड़ा भारतीय सचिव राकेश शर्मा जिला थ्रो बॉल संघ सचिव नरेंद्र सिंह सोलंकी रेल्वे डिविजन यूनियन नेता विजय सिंह चौहान मुख्य रूप से अतिथि के रूप मे उपस्थित थे।

अतिथियों का स्वागत आयुष्मान स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह ठाकुर, सचिव वीरेंद्र गुर्जर, राजेश कोठरी, दुर्गा संकर मोयाल, निमित शर्मा, गौरव मेहता ,अमित सिंह राजपूत ,अस्तिक वर्मा, राहुल परमार, अर्पित कुमावत, अभिषेक गुर्जर, विकास शर्मा, शुभम तलोदिया, श्वेता डोडिया, यशश्वी राव ,नमृता पाण्डे ,अमित रावल ने किया। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेट किए गए। स्वागत भाषण दीपेंद्र सिंह ठाकुर ने दिया प्रतियोगिता में 400 खिलाडियों ने हिस्सा लिया ।

प्रतियोगिता के विजेता उपविजेता खिलाड़ी किड्स योगा में तायबी स्कूल प्रथम 6से8बालक वर्ग में बोधी स्कूल प्रथम समता स्कूल दितीय6से8बालिका वर्ग में बोधी स्कूल प्रथम समता स्कूल द्वितीय फिनिक्स इंटरनेशनल स्कूल दितीय रहे 9से10 बालक वर्ग में समता स्कूल प्रथम मारुति अकादमी एवम न्यू तयबी स्कूल दितीय बोधी स्कूल एवम फिनिक्स इंटरनेशनल स्कूल तृतीय 9से10 बालिका वर्ग में समता स्कूल प्रथम बोधी एवम अग्रवाल विद्या निकेतन द्वितीय मारुति अकादमी एवम न्यू तयबी स्कूल तृतीय 11से12 बालक वर्ग सेंट जोसेफ एवम बोधी स्कूल प्रथम मारुति अकादमी एवम समता स्कूल द्वितीय न्यू तयबी एवम फिनिक्स इंटरनेशनल तृतीय 11से12बालिका वर्ग बोधी स्कूल एवम सेंट जोसेफ प्रथम न्यू तयबी एवम फिनिक्स इंटरनेशनल जावरा दितीय एम डी एच बामनिया तृतीय 13से14 बालक वर्ग मे बोधी स्कूल प्रथम एम डी एच स्कूल बामनिया दितिय अकादमी कृष्णा अकादमी कनवास तृतीय 13से14 बालिका वर्ग मे बोधी स्कूल प्रथम एम डी एच बामनिया दीतीय अग्रवाल विद्या निकेतन तृतीय 15से17बालक वर्ग समता स्कूल प्रथम फिनिक्स इंटरनेशनल जावरा दितीय बालाजी अकादमी खाचरोद एवम सेमीनाथ स्कूल कनवास तृतीय 15से 17बालिका समता स्कूल प्रथम फिनिक्स इंटरनेशनल स्कूल दितीय मारुति अकादमी तृतीय 18+ बालक वर्ग में कृष्णा अकादमी कनवास प्रथन बालाजी अकादमी दितीय प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन समता शिक्षा निकेतन प्रथम बोधी इंटरनेशन स्कूल दृतीय एवम सेंट जोसेफ स्कूल तृतीय रहे कार्यक्रम का संचालन महेंद्र सिंह सोलंकी ने किया एवम अंत में आभार दुर्गाशंकर मोयल ने माना।

You may have missed