November 16, 2024

Kidnaping girl : युवती को अगुवा करने के प्रयास के मामले में करणी सेना का चक्काजाम, पुलिस ने बढाई धारा

उज्जैन,09 दिसम्बर (इ खबरटुडे/ब्रजेश परमार)। चिमनगंज थाना क्षेत्र के तिरूपति गोल्ड कालोनी में गुंडों की गैंग ने घर में घुसकर एक परिवार के साथ मारपीट करते हुए लडकी तृप्ति को अगुवा करने का प्रयास किया था। पुलिस ने मामले में मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था। शुक्रवार को पुलिस ने महिला अधिकारी की उपस्थिति में फरियादी लडकी के बयान करवा कर प्रकरण में धारा 354 बढ़ा दी है।मामले में हत्या के प्रयास की धारा को लेकर करणी सेना ने शाम को इंदौर –कोटा मार्ग पर चक्काजाम किया था। अधिकारियों के कडी कार्रवाई के आश्वासन के बाद चक्काजाम खोला गया।

बुधवार देर रात के मामले में शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप्‍ के बाद चिमनगंज थाना में पिडित लड़की तृप्तिसिंह राठौड़ 23 वर्ष के महिला पुलिस अधिकारी के समक्ष बयान दर्ज किए गए उसी आधार पर प्रकरण में भादवि की धारा 354 बढा दी गई। लडकी एवं उसके परिवार को आई चोंट को लेकर प्रकरण में भादवि की धारा 307 बढाए जाने,थाना प्रभारी को हटाने की मांग को लेकर करणी सेना ने जिला अधयक्ष जयराजसिहं लखाहेड़ा के नेतृत्व में शुक्रवार शाम को चिमनगंज थाना के पास इंदौर – कोटा मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। करीब एक घंटे तक चक्काजाम के उपरांत एएसपी शहर अभिषेक आनंद ने आश्वासन दिया की आरोपियों के खिलाफ गुंड़ा अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है। युवती के बयान के आधार पर सुबह ही प्रकरण में धारा 354 बढ़ा दी गई है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण में धारा बढाए जाने पर चक्काजाम समाप्त किया गया। बकौल एएसपी शहर श्री आनंद प्रकरण में सख्त कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शुक्रवार सुबह ही प्रकरण में युवती के बयान अनुसार धारा 354 बढा दी थी

ये था मामला
बुधवार रात को वह घर के बरामदे में दो दिन पूर्व बडे़ भाई की शादी का सामान बटोर रही थी। इसी दौरान क्षेत्र का बदमाश आशीष रघुवंशी एवं एक अन्य युवक वहां आए और जाली में से झांकने लगे।पूछने पर की आपको क्या काम है तो बोले की हम तुम्हे उठा ले जाने आए हैं आज पार्टी मनाना है। युवती जब घर में गई तो दोंनों उसके पीछे घर में घुस गए एवं युवती के पिता प्रेमसिंह राठौड़ के सामने ही उसका हाथ पकड़ कर उसे ले जाने लगे। पूछने पर उन्हे भी कहा कि तेरी लडकी को ले जाने आए हैं। युवती के बड़ा भाई हेमंतसिंह के आने पर विवाद हुआ और मारपीट हो गई। गुंडों ने युवती को नाक पर ईंट मार दी और भाग गए। 15 मिनिट बाद ही एक दर्जन से ज्यादा गुंडे हथियारों से लेस होकर आए और उन्होंने युवती के पिता प्रेमसिंह माता कृष्णा बाई के साथ ही भाई हेमंतसिंह के साथ जमकर मारपीट कर उन्हे घायल कर दिया। 15 मिनिट तक मारपीट, घर में तोड़फोड करने के बाद सभी फरार हो गए।

इस दौरान युवती ने अपने आप को घर के आंतरिक कमरे में बंद कर जैसे तैसे बचाया। गुंडों के जाने के बाद परिवार चिमनगंज थाने पहुंचा।यहां से युवती सहित उसके परिवार का सामान्य मेडिकल करवा दिया गया जबकि रात से ही उसे नाक से ब्लडिंग हो रही है। बराबर ब्लडिंग के कारण गुरूवार को युवती को पून:जिला अस्पताल ले जाने पर यहां के डाक्टरों ने उसे निजी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। निजी अस्पताल में भर्ती युवती का कहना है कि रात में ही उसने थाना पुलिस को बताया था कि आरोपी एवं उसके साथियों ने उसका हाथ पकड़ा और उसे अगुवा कर ले जा रहे थे परिवार के विरोध करने पर वे नाकाम रहे हैं। विरोध की स्थिति में ही मारपीट की गई । पुलिस ने आरोपी आशीष एवं उसके साथियों के खिलाफ मात्र सामान्य मारपीट का प्रकरण दर्ज किया था।

You may have missed