January 23, 2025

श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्य स्मृति में ,खाटू श्याम भगवान की भजन संध्या रविवार 23 जून को; सुधाकर राव मराठा मित्र मंडल का रतलाम में आयोजन, देवास के सुप्रसिद्ध भजन गायक अग्रवाल देंगे सुमधुर भजनों की प्रस्तुति

khatu shyam bbhajan

रतलाम 21 जून(इ खबर टुडे)। अमर बलिदानी स्व. श्री श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथिके उपलक्ष्य में 23 जून को भव्य खाटू श्याम की भजन संध्या आयोजित की जा रही है। दिनांक 23 जून 2024, रविवार को सायं 7:30 बजे से कालिका माता मंदिर परिसर में आयोजित भजन संध्या में देवास के सुप्रसिद्ध भजन गायक आकाश अग्रवाल अपने सुमधुर कंठ से खाटू श्याम जी के भजन प्रस्तुत करेगे

आयोजन कर्ता भगवान श्याम तथा प्रदेश ख्याति प्राप्त सुधाकर राव मराठा मित्र मंडल ने शहर की जनता से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेवे और भजन संध्या को सफल बनावे। उक्त जानकारी पत्रकार भरत शर्मा ने दी।

You may have missed