January 23, 2025

महासंपर्क अभियान में कविता पाटीदार ने कहा, मै प्रधानमंत्री हूं , मै मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक हूं मानकर घर-घर दस्तक दे कार्यकर्ता

WhatsApp Image 2023-05-26 at 17.25.47

रतलाम, 26मई(इ खबर टुडे)। ऐसे विरले और महान कार्यकर्ता कही नही मिलने वाले, जो भारतीय जनता पार्टी में है। 30 मई से 30 जून तक चलने वाले महासंपर्क अभियान को सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि अपना माने और मै प्रधानमंत्री हूं , मै मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक हूं , यह मानकर घर-घर जाकर दस्तक दे। यह अभियान नहीं अपितु राष्ट्र निर्माण की बात है। दुनिया मे आज भारत का डंका जिन कारणों से बज रहा है, महासंपर्क अभियान मे शामिल होकर उनसे सबको रूबरू कराना है।

यह बात भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश महामंत्री व राज्यसभा सदस्य कविता पाटीदार ने वैशाली गार्डन में आयोजित महासंपर्क अभियान के लिए रतलाम लोकसभा क्लस्टर की बैठक मे कही। बैठक में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष नागरसिंह , जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह लुनेरा रतलाम, भानु भूरिया झाबुआ, संतोष पोरवाल (मकु), अलीराजपुर झाबुआ जिला प्रभारी हरिनारायण यादव, सांसद गुमान सिंह डामोर, विधायक चेतन्य काश्यप, दिलीप मकवाना, क्लस्टर प्रभारी गोपीचंद नेमा, संसदीय टोली प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा, मंचासीन रहे। बैठक के आरंभ में अतिथियों ने भाजपा पितृपुरूष पं.दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया। अतिथियों का स्वागत तीनो जिलों के भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, निर्मल कटारिया, संगीता चारेल, सुमेर सिंह सोलंकी, मांगीलाल चारेल, राजेश वसुनिया एवं रतलाम जिला टोली प्रभारी प्रवीण सोनी ने किया।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अरूण त्रिपाठी ने बताया कि बैठक मे महासंपर्क अभियान की प्रदेश प्रभारी कविता पाटीदार ने 30 मई से 30 जून तक होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री श्री मोदी जी द्वारा होगा। इसके बाद लोकसभा एवं विधानसभा स्तर पर विविध कार्यक्रम होगे। प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में केंद्रीय टोली के दो प्रतिनिधि प्रवास कर कार्यक्रमों मे शामिल होगे। रतलाम लोकसभा क्षेत्र मे केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश जी एवं महाराष्ट्र के वन मंत्री सौरभ जी प्रवास करेगे। उनके प्रवास के दौरान रतलाम लोकसभा क्लस्टर में प्रेस वार्ता, सोशल मीडिया के सदस्यों की बैठक व्यापारी सम्मेलन, विकास तीर्थ सम्मेलन , वरिष्ठ कार्यकर्ता संपर्क, संयुक्त मोर्चा सम्मेलन एवं लाभार्थी सम्मेलन के आयोजन होगे। इन सभी कार्यक्रमों मे भाजपा कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक सहभागिता सुनिश्चित करने की योजना भी बैठक में बनाई गई। इस दौरान रतलाम लोकसभा क्लस्टर तीनों जिलों की महासंपर्क अभियान टोली के सदस्यगण उपस्थित रहे। संचालन संसदीय टोली प्रभारी ओमप्रकाश शर्मा ने किया।

You may have missed