January 23, 2025

Illegal Liquor : वाहन दुर्घटना से मिली अवैध शराब,शराब ठेकेदार ही करवा रहा था तस्करी,विडियो हुआ वायरल

bolero jeep

रतलाम,10 अप्रैल (इ खबरटुडे)। शहर के त्रिपोलिया गेट इलाके में हुई एक वाहन दुर्घटना के कारण अवैध शराब के कारोबार का मामला उजागर हो गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में दस पेटी अवैध शराब भरी हुई थी। अवैध शराब से भरी इस जीप का विडीयो भी सोशल मीडीया पर वायरल हो चुका है। कहा जा रहा है कि उक्त अवैध शराब का परिवहन शराब के ठेकेदार द्वारा ही करवाया जा रहा था। आबकारी विभाग द्वारा मामले की जांच की बात कही जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,सुबह करीब साढे दस बजे त्रिपोलिया गेट इलाके में एक बोलेरो जीप क्र.एसपी 09 सीएन-4859 ने सामने से आ रहे एक दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी। उक्त बोलेरो जीप किसी राकेश पिता मोहन यादव के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस दुर्घटना के बाद ये पता चला कि जीप में भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई है। उल्लेखनीय है कि इसी स्थान पर कम्पोजिट शराब की दुकान भी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उक्त अवैध शराब,त्रिपोलिया गेट स्थित शराब दुकान पर सप्लाय के लिए शराब ठेकेदार द्वारा ही भिजवाई गई थी। बताया जाता है कि 1 अप्रैल को चालू हुए नए वित्तीय वर्ष में रतलाम शहर के शराब ठेके नए ठेकेदार ने ले लिए है। इससे पहले तक रतलाम की शराब दुकानें अन्य ठेकेदारों द्वारा चलाई जा रही थी। आबकारी विभाग के सूत्रों के मुताबिक इस वर्ष रतलाम शहर के ठेके,जिस ठेकेदार ने लिए है,उसी ठेकेदार के पास पिछले वित्तीय वर्ष में जावरा क्षेत्र की दुकानों के ठेके थे।

पूरे जिले में शराब के ठेके बदल दिए जाने से पिछले वित्तीय वर्ष में दुकानों पर बची मदिरा,आबकारी विभाग को लौटाई जाने का नियम है। लेकिन जावरा की दुकानों में बची शराब विभाग को लौटाई नहीं गई थी। यही अवैध शराब रतलाम की मदिरा दुकानों पर बेचे जाने की योजना के तहत ये अवैध शराब रतलाम लाई गई थी,लेकिन इसका भाण्डा फूट गया।

इस मामले को रफा दफा करने कोशिशे भी जोरो पर थी लेकिन जीप का विडियो वायरल होने के बाद अब आबकारी विभाग द्वारा मामले की जांच कराने की बात कही जा रही है। आबकारी विभाग का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।

You may have missed