
यदि आप Whatsapp का प्रयोग करते हैं तो अपने फोन में पांच सेटिंग आपको करनी होंगी, नहीं आप किसी भी समय ठगी का शिकार हो सकते हैं। यह खास प्राइवेसी सेटिंग हैं, जो आपके फोन को सिक्योर बनाती हैं। यदि आपने यह सेटिंग नहीं की हैं तो कोई भी आपके फोन से ओटीपी चुरा सकते हैं। ऐसे में आपको इन सेटिंग के बारे में पता होना चाहिए। वहीं यदि आपने अपने फोन में यह सेटिंग कर रखीं हैं तो कोई भी आपके ओटीपी को प्रयोग नहीं कर पाएगा।
आजकल सोशल मीडिया के माध्यम से भी अनेक लोग साइबर ठगी का शिकार हो रहे हैं। Whatsapp पर मैसेज भेजकर, कॉल करके तथा फिशिंग लिंक भेजकर साइबर अपराधी लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। इन सभी से आपको यदि बचना है तो सावधानी रखनी होगी। हम आपको बता रहे हैं Whatsapp के पांच सिक्रेट, जो आपकी प्राइवेसी को प्राइवेसी ही रखेंगे। दूसरा कोई आपको साइबर ठगी का शिकार नहीं बना पाएगा।
प्रोफाइल पिक्चर की सेटिंग
बहुत बार ऐसा सामने आता है कि लोग प्रोफाइल पिक्चर के माध्यम से ही लोगों को ठग लेते हैं। आपकी फोटो का साइबर अपराधी गलत प्रयोग भी कर लेते हें। ऐसे में आप अपनी प्रोफाइल फोटो को भरोसे वाले लोगों तक ही सीमित रखें। इसे लिए आपको Whatsapp की सेटिंग्स > प्राइवेसी > प्रोफाइल फोटो में जाना है। इसके बाद आपको यहां से माय कान्टेक्ट्स या माय कान्टेक्ट्स एक्सेप्ट पर सिलेक्ट करना होगा। इससे आपकी प्रोफाइल बाहरी लोग नहीं देख पाएंगे।
लास्ट सीन और अबाउट प्राइवेसी
लास्ट सीन और अबाउट की प्राइवेसी भी आपको जरूरी करनी चाहिए। यदि आपने अपना लास्ट सीन और अबाउट सभी लोगों के ओपन कर रखा है तो आपको ठग ट्रेक कर सकते हैं। इसमें आपके बारे में वह पता लगा सकते हैं कि आप किस समय ऑनलाइन होते हैं और कब आप ऑनलाइन नहीं होते हैं। इससे वह इसका फायदा उठा सकते हैं। इसलिए आपको इस सेटिंग को भी बदलना चाहिए। आपको इसके लिए फिर से सेटिंग में जाना होगा और उसके बाद प्राइवेसी में जाकर यह ऑप्शन आप बंद कर सकते हैं।
टू-स्टेप वेरिफिकेशन जरूर रखें ऑन
Whatsapp की टू-स्टेप वेरिफिकेशन आपको जरूर ऑन रखनी चाहिए। इसके गलती से भी खुला छोड़ना आपके लिए घातक हो सकता है। आपने यदि यह ऑन किया हुआ है तो फिर कोई भी व्यक्ति आपका Whatsapp प्रयोग नहीं कर पाएगा। इसमें आपकी अनुमति की जरूरत पड़ेगी। ऐसे में सेटिंग भी आपको करनी चाहिए। अगर कोई आपका अकाउंट लॉगइन करेगा तो उसके लिए उसको 6 डिजिट का पिन डालना होगा। ऐसा वह नहीं कर पाएगा। इसके लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं। इसके बाद प्राइवेसी > टू-स्टेप वेरिफिकेशन पर क्लिक करके इसे सेटअप कर सकते हैं।
ग्रुप प्राइवेसी सेटिंग भी बदलें
बहुत से साइबर ठग ग्रुप बना लेते हैं और उसमें आपको जोड़ सकते हैं। इसलिए आपको Whatsapp के ग्रुप सेटिंग भी ऐसी करनी होगी ताकि कोई आपको किसी ग्रुप में नहीं जोड़ सके। इस सेटिंग को सही करने के लिए आपको सेटिंग में जाना होगा। इसके बाद प्राइवेसी और फिर ग्रुप में जाना होगा। इस सेटिंग को माय कान्टेक्ट्स या माय कान्टेक्ट्स एक्सेप्ट में से किसी एक को चुनना होगा।