January 23, 2025

रतलाम/ पति के बडे भाई और पिता ने घर की बहु के साथ किया बलात्कार, सुनवाई नहीं होने पर महिला पहुंची एसपी ऑफिस

rape

रतलाम, 30 मई (ई खबर टुडे)। रतलाम जिले के एक थाना क्षेत्र अंतर्गत रिश्तो को तार-तार करने वाला रोचक मामला सामने आया है। जहां घर के ससुर और जेठ घर की बहू के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। वही फरियादी अपने पति की तीसरी पत्नी है।

जानकारी के अनुसार रिंगनोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नेतावली निवासी एक महिला ने एसपी के समक्ष शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि उसके घर में उसके ससुर हीरालाल और जेठ जगदीश शराब पीकर उसके साथ बलात्कार करते हैं। वहीं उक्त मामले का विरोध करने पर महिला का पति उसे धमकाते हुए कहता है कि किसी से न कहकर घर से निकालने की धमकी देता है।

महिला ने उक्त घटनाक्रम अपने माता-पिता को बताया जिसके बाद वह रिंगनोद थाने पहुंची लेकिन थाने पर उक्त मामले की सुनवाई नहीं होने पर महिला रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी के समक्ष पहुंच गई, जहां उसने अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी देते हुए एसपी से कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार महिला के पति नाथूलाल सूर्यवंशी का पूर्व में भी दो बार विवाह हो चुका है। पीड़िता नाथू लाल की तीसरी पत्नी है। पीड़िता का 5 वर्षीय बालक भी है।

You may have missed