रतलाम: पति ने पत्नी को घर में बंद कर गोली मारी, आरोपी गिरफ्तार
रतलाम,15अगस्त(इ खबर टुडे)। सोमवार रात को स्टेशन रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत मित्र निवास कॉलोनी में एक पति ने अपनी पत्नी को घर में बंद कर गोली मारने की घटना घटित हुई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन आरोपी ने पत्नी और स्वयं को घर के अंदर ही बंद कर लिया। करीब दो घंटे तक उसने दरवाजा नहीं खोला। पुलिस ने जैसे-तैसे पहले उसकी पत्नी को बाहर निकाला, उसके कुछ देर बाद आरोपी पति दरवाजा खोलकर बाहर आया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर पिस्टल जब्त की।
जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मित्र निवास कालोनी निवासी आरोपी धर्मेंद्र सिसौदिया 45 वर्ष और उनकी पत्नी राखी 40 वर्षीय के बीच किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। बेटा नकुल बीच बचाव करने गया तो आरोपी धर्मेंद्र ने पिस्टल से राखी पर फायर कर दिए। इससे वह घायल हो गई। घटनाक्रम के बाद बेटा नुकुल तत्काल घर से बाहर निकल गया। गोली चलने की आवाज से आसपास के लोग भी घरों से बाहर निकल आए।
पुलिस मौके पर पहुंची
सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी और जवान मौके पर पहुंचे। आरोपी धर्मेंद्र ने दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। पुलिस ने उसे दरवाजा खोलने के लिए कहा लेकिन उसने दरवाजा नहीं खोला। पुलिस दरवाजा खोलने के लिए उसे समझाती रही तो वह बार-बार किसी व्यक्ति को बुलाने का कहता रहा। उसने कहा कि जब तक वह नहीं आएगा दरवाजा नहीं खोलेगा।
पुलिस आरोपी को बातों में उलझाकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास करती रही, लेकिन वह दरवाजा खोलने के लिए तैयार नहीं था। कुछ देर बाद पुलिस ने कहा कि वह जिस व्यक्ति को बुला रहा है, उसका मोबाइल फोन बंद है और वह घर पर भी नहीं है। इस पर भी वह बाहर नहीं आया। पुलिस उसे लगातार समझाती रही, रात करीब 1:25 बजे उसने दरवाजा खोलकर पत्नी को बाहर किया। पुलिस ने घायल पत्नी को जिला अस्पताल भिजवाया। जैसे- जैसे पुलिस ने उसे समझाया तो रात करीब 1.40 बजे वह दरवाजा खोलकर बाहर आया। पुलिस ने हिरासत में लेकर उसकी तलाशी ली तो उसके पास पिस्टल नहीं थी। पूछताछ में उसने बताया कि पिस्टल घर में रखी है। पुलिस उसे घर में ले गई तथा पिस्टल जब्त कर उसे थाने ले गई। आरोपी से बातचीत कर घायल महिला को बाहर निकलवाने और आरोपी को हिरासत में लेने में स्टेशन रोड थाने पर पदस्थ मनीष यादव और योगेंद्र सिंह जादौन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।