June 23, 2024

Attempt to Murder : अलग रह रही पत्नी पर पति ने किया जानलेवा हमला,हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज

रतलाम,07 जनवरी (इ खबरटुडे)। समीपस्थ ग्र्राम सागोद में पति से अलग रह रही पत्नी पर उसी के पति ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रुप से घायल महिला को जिला चिकित्सालय ले जाया गया,जहां से उसे इन्दौर रैफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार वीआईपी नगर में रहने वाली रमीला बाई 55 वर्ष दोपहर करीब साढे बारह बजे पंचायत से मुफ्त राशन की पर्ची लेने सागोद गांव में गई थी। उसका पति लालू गूर्जर सागोद में ही रहता है। लालू अपनी पत्नी रमीला से आए दिन विवाद करता था। इसी वजह से रमीला बाई पिछले दो वर्षों से पति को छोडकर वीआइपी नगर में किराये का कमरा लेकर रहने लगी थी। इसी वजह से उसका पति लालू और अधिक नाराज था।
रमीला बाई आज दोपहर को सागोद पंहुची और लालू ने जैसे ही अपनी पत्नी को देखा,वह भडक गया। उसने धारदार हथियार से अपनी पत्नी रमीला बाई पर हमला कर दिया। लालू के हमले से रमीला बाई के चेहरे आंख,हाथ और पांव में गहरे घाव लगे। उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय ले जाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे इन्दौर रैफर कर दिया।
दीनदयाल नगर पुलिस ने आरोपी लालू के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।

You may have missed